IND vs ENG: अभिषेक शर्मा का ऐतिहासिक वर्ल्ड रिकॉर्ड, क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ T20I में मचाई खलबली, देखकर दुनिया हैरत में

Abhishek Sharma World record in T20I vs England: अभिषेक ने 11वें ओवर में ब्रायडन कार्स के खिलाफ एक रन चुराकर अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का दूसरा शतक पूरा किया. भारत के लिए इस प्रारूप में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Abhishek Sharma record in T20I:

Abhishek Sharma World record in T20I : भारत के युवा सनसनी अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma, IND vs ENG, 5th T20I) ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टी-20 मैच में अपनी बल्लेबाजी से इतिहास रच दिया. अभिषेक शर्मा भारत की ओर से टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इसके अलावा मॉर्डर डे दिग्गज अभिषेक ने टी-20 इंटरनेशनल में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. अभिषेक टी-20 इंटरनेशनल में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. अभिषेक ने पांचवें टी-20 में 37 गेंद पर शतक लगाया. 

ऐसा कर अभिषेक ने एरोन फिंच और क्रिस गेल (Chris Gayle vs  Abhishek Sharmaके रिकॉर्ड को तोड़कर दुनिया को हैरत में डाल लिया. बता दें कि टी-20 इंटरनेशनल में इंग्लैंड के खिलाफ फिंच और गेल ने 47 गेंद पर शतक लगाने का कमाल किया था, लेकिन अभिषेक ने 10 गेंद कम खेलकर शतक लगाया जिसने विश्व क्रिकेट को चौंका कर रख दिया. 

अभिषेक ने अपनी पारा में 13 छक्के  और 7 चौके लगाए. इंग्लैंड के गेंदबाज अभिषेक के खिलाफ नसमस्तक
 नजर आए. अभिषेक ने 250 के स्ट्र्राइक रेट के साथ रन बनाकर गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. टी-2-0 इंटरनेशनल में अभिषेक का यह दूसरा शतक है. 

Advertisement

इंग्लैंड के खिलाफ  T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज (Fastest 100 in T20I vs England)

अभिषेक शर्मा- 35 गेंद (2025)

एरोन फिंट- 47 गेंद (2013) 

क्रिस गेल- 47 गेंद (2016)

सूर्यकुमार यादव- 48 गेंद (2022)

रोवमैन पॉवेल- 51 गेंद (2022)

अभिषेक शर्मा का ऐतिहासिक कारनामा

अभिषेक ने 11वें ओवर में ब्रायडन कार्स के खिलाफ एक रन चुराकर अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का दूसरा शतक पूरा किया. भारत के लिए इस प्रारूप में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ इंदौर में 2017 में 35 गेंद में शतक पूरा किया था। उन्होंने इस मैच में 43 गेंद में 118 रन की पारी खेली थी। भारत ने इस मैच को 88 रन से जीता था. उन्होंने इससे पहले 17 गेंद में अर्धशतक पूरा किया था, जो किसी भारतीय के लिए दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है.  अभिषेक दो गेंद से रोहित शर्मा की बराबरी करने से चूक गये लेकिन वह भारत के लिए इस प्रारूप में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने के साथ सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गये

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections: दिल्ली की सड़कों पर चमचमाती Vintage Cars ने दिया विधानसभा चुनाव का खास संदेश
Topics mentioned in this article