IND vs PAK: अभिषेक शर्मा से बीच मैदान भीड़ गए हारिस राउफ, फिर भारतीय स्टार ने ऐसे लगाई क्लास

Abhishek Sharma vs Haris Rauf: अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की तूफानी बल्लेबाजी वाली ओपनिंग जोड़ी ने पाकिस्तान के खिलाफ मिले 172 रनों के लक्ष्य को बौना साबित कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Abhishek Sharma vs Haris Rauf Heated Conversation IND vs PAK
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • सुपर 4 मुकाबले में अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने पाकिस्तान के खिलाफ 172 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल किया
  • अभिषेक शर्मा ने 24 गेंदों में तेज अर्धशतक जड़ा और 39 गेंदों में 74 रन बनाकर भारतीय पारी को मजबूत किया
  • मैच के दौरान अभिषेक शर्मा और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस राउफ के बीच बहस हुई, जिसे शुभमन गिल ने शांत कराया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Abhishek Sharma vs Haris Rauf: पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 मुकाबले में अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने 172 रनों के लक्ष्य को बौना साबित कर दिया. अभिषेक शर्मा ने मात्र 24 गेंदों में अर्धशतक जड़ा जिसके बाद दुबई में माहौल गर्मा हो गया. अभिषेक शर्मा अपने तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और पाकिस्तान के खिलाफ भी वो अपने परिचित अंदाज़ में नज़र आये, लेकिन मैच के दौरान एक पल ऐसा आया जब हारिस राउफ गेंद डालने के बाद अभिषेक की ओर बढ़े जिसके बाद अभिषेक शर्मा और राउफ के बीच बहस हुई और शुभमन गिल बीच में आकर मामले को शांत कराने आये. इससे पहले अभिषेक शर्मा ने शाहिन आफरीदी को भी आड़े हाथों लिया और बल्ले से जमकर कुटाई की.

जमकर चला अभिषेक शर्मा- शुभमन गिल का बल्ला 

भारत के तरफ से सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने पावरप्ले में बड़े शॉट लगाए. अभिषेक शर्मा ने 24 गेंदों में अर्धशतक जड़ा और टोटल 39 गेंद खेलकर 74 रन की पारी खेली. अभिषेक ने 190 के स्ट्राइक रेट से तेज बल्लेबाजी करते हुए 5 छक्के और 6 चौके लगाए. अभिषेक शर्मा और हारिस रऊफ के बीच भी बहस हो गई जिसमें गिल बीत में आकर मामला शांत करते नजर आए.

Photo Credit: PTI

इससे पहले शिवम दुबे गेंदबाजी में नायक साबित हुए क्योंकि भारतीय गेंदबाज़ों ने पहले 10 ओपर के लचर प्रदर्शन के बाद आखिरी के 10 में बेहतर प्रदर्शन किया, जबकि पाकिस्तान रविवार को एशिया कप के सुपर 4 मैच में 5 विकेट पर 171 रन बनाने में सफल रहा. स्टाइलिश दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज़ साहिबज़ादा फरहान ने 45 गेंदों पर 58 रनों की आकर्षक पारी खेलकर पाकिस्तानी पारी का नेतृत्व किया.

हालांकि वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर कुलदीप यादव का कैच छूटना महंगा साबित हुआ. हालांकि, फ्रंट-10 में साहिबज़ादा और सैम अयूब (17 गेंदों पर 21 रन) के बीच 72 रनों की साझेदारी की बदौलत पाकिस्तान ने शानदार शुरुआत की और बैक-10 में चार विकेट खोकर 80 रन ही बना पाए.

Featured Video Of The Day
Bihar Politics: बिहार Elections पर Asaduddin Owaisi का बड़ा बयान | Nitish Kumar | Top News | NDTV