Video: बीच मैदान भिड़े अभिषेक शर्मा और दिग्वेश राठी, लाइव मैच में जमकर हुआ बवाल, ऋषभ पंत, अंपायर को आना पड़ा बचाने

Abhishek Sharma vs Digvesh Rathi: लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबले के दौरान अभिषेक शर्मा और दिग्वेश राठी आपस में भिड़ गए. दोनों के बीच जमकर बवाल हुआ. यह विवाद इतना बढ़ गया कि लखनऊ की टीम और अंपायर को बीच-बचाव के लिए आना पड़ा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Abhishek Sharma vs Digvesh Rathi

Abhishek Sharma vs Digvesh Rathi: इकाना स्टेडियम में हुए आईपीएल 2025 के 61वें मुकाबले में अभिषेक शर्मा और दिग्वेश राठी के बीच मैच के दौरान जमकर बवाल हुआ. दोनों के बीच बात यहां तक पहुंच गई थी कि लखनऊ सुपर जायंट्स की पूरी टीम और मैदानी अंपायर को बीच-बचाव करना पड़ा. यह पूरा विवाद दिग्वेश राठी के अभिषेक शर्मा का विकेट हासिल करने के बाद हुआ. अभिषेक का विकेट लेने के बाद दिग्वेश ने जो रिएक्शन दिया, उससे अभिषेक खुश नजर नहीं आए और उन्हें पवेलियन जाते हुए कुछ कहा. इसके बाद दिग्वेश पलट कर अभिषेक के पास आए, जिसके बाद दोनों के बीच काफी तीसी झड़प हुई.

बीच मैदान भिड़े अभिषेक शर्मा और दिग्वेश राठी

यह पूरा विवाद अभिषेक शर्मा के विकेट के साथ शुरू हुआ. हैदराबाद की पारी का आठवां ओवर फेंकने आए दिग्वेश राठी ने ओवर की तीसरी गेंद पर अर्द्धशतक जड़ चुके अभिषेक को अपने जाल में फंसाया.  दिग्वेश की गुगली गेंद को अभिषेक पढ़ नहीं पाए और उन्होंने ऑफ साइड में बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया, लेकिन स्वीप कवर पर लपके गए. इसके बाद दिग्वेश राठी ने अभिषेक को पवेलियन जाने का इशारा किया और फिर अपना नोटबुक सेलिब्रेशन किया.

अभिषेक को दिग्वेश की यह बात पसंद नहीं आए और वो भड़क गए और उन्होंने जाते हुए गेंदबाज को कुछ इशारा किया. इसके बाद अभिषेक गेंदबाज की तरफ बढ़े तो दिग्वेश भी पीछे नहीं हटे और वो बल्लेबाज की तरफ आए. इसके बाद दोनों के बीच काफी बहस हुई. यह बहस इतनी बढ़ गई थी कि लखनऊ सुपर जायंट्स के बाकी खिलाड़ी और मैदानी अंपायर को बीच-बचाव के लिए आना पड़ा. दोनों काफी झड़पते दिखे. वहीं अब इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. अभिषेक शर्मा ने 20 गेंदों का सामना किया और अपनी पारी के दौरान उन्होंने चार चौके और छह छक्कों के दम पर 59 रनों की पारी खेली.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: भारत के खिलाफ पाकिस्तान की ना'पाक' साजिश | X-RAY Report With Manogya Loiwal
Topics mentioned in this article