Abhishek Sharma, Varun Chakaravarthy and Shivam Dube Statement After Victory Against England: टीम इंडिया ने इंग्लैंड को पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 4-1 से शिकस्त देते हुए खिताब को अपने नाम कर लिया है. द्विपक्षीय सीरीज के दौरान एक दो खिलाड़ियों के प्रदर्शन को छोड़ दें तो बाकी सभी भारतीय खिलाड़ी प्रचंड लय में नजर आए. आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में अभिषेक शर्मा का तो जलवा रहा. उन्होंने पारी का आगाज करते हुए 135 रनों की विस्फोटक शतकीय पारी खेली. मैच के बाद उन्होंने अपना बयान साझा करते हुए कहा, 'यह पारी मेरे लिए बहुत खास है. देश के लिए ऐसा प्रदर्शन कर काफी प्रसन्नता होती है. मुझे जब महसूस होता है कि आज मेरा लक साथ देने वाला है तो मैं पहली ही गेंद से आक्रमण करना शुरू कर देता हूं. अपने कप्तान और कोच का काफी शुक्रगुजार हूं. जिन्होंने मेरे खेलने के तरीके को सपोर्ट किया है. विश्व स्तरीय गेंदबाज (जोफ्रा आर्चर) के खिलाफ जब आप इस तरह से खेलते हैं तो वह आपको काफी प्रसन्नता प्रदान करती है. हालांकि, मैच के दौरान आदिल रशीद के खिलाफ लगाया गया छक्का मेरा पसंदीदा शॉट है. युवी पाजी (युवराज सिंह) से मुझे हमेशा यही सलाह मिलती है कि मुझे 15 से 20 ओवरों तक मैदान में टिके रहना चाहिए.'
वरुण चक्रवर्ती का बयान
इंग्लैंड के खिलाफ संपन्न हुए पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के दौरान वरुण चक्रवर्ती का जलवा रहा. टीम के लिए उन्होंने उम्दा गेंदबाजी करते हुए कुल 14 विकेट चटकाए. जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' भी चुना गया. मैच के बाद उन्होंने कहा, 'अपने प्रदर्शन से खुश हूं, लेकिन मुझे लगता है कि मुझमें अभी भी सुधार की जरूरत है. इंग्लैंड दुनिया की एक मजबूत क्रिकेट टीम है. उसे हम हल्के में नहीं ले सकते थे. अपना यह अवॉर्ड मैं अपनी पत्नी, बेटे और माता-पिता को समर्पित करता हूं. कप्तान सूर्यकुमार यादव और मुख्य कोच गौतम गंभीर के सपोर्ट का शुक्रगुजार हूं.'
ऑलराउंड प्रदर्शन से खुश हैं शिवम दुबे
सीरीज के दौरान मिले मौके का शिवम दुबे ने भरपूर फायदा उठाया. आखिरी मुकाबले में बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने महज 13 गेंदों में 30 रनों का योगदान दिया. वहीं गेंदबाजी के दौरान दो विकेट चटकाने में कामयाब रहे. मैच के बाद उन्होंने कहा, 'टीम के लिए ऑलराउंडर के रूप में योगदान देकर काफी प्रसन्नता महसूस होती है. पिछले मुकाबले में मैं गेंदबाजी नहीं कर पाया था. हालांकि, मुझे पूरी उम्मीद थी कि इस मुकाबले में मुझे गेंदबाजी करने का मौका मिलेगा. अभिषेक ने मुझे पहले ही बता दिया था कि विकेट काफी अच्छा है. जिसके बाद मैंने अपने मनमुताबिक शॉट्स के चयन किए, ताकि रन रेट धीमा ना पड़े. मॉर्ने मॉर्केल ने मेरी गेंदबाजी एंगल पर काफी काम किया है.'
यह भी पढ़ें- 'बेहद हताशापूर्ण', T20I में मिली हार, ODI के लिए इस खिलाड़ी के दम पर उछल रहे हैं जोस बटलर, दिया बड़ा बयान