Abhishek Sharma: बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक में, LSG के खिलाफ अभिषेक शर्मा बनाएंगे ये 5 बड़े रिकॉर्ड!

5 Big Records Abhishek Sharma Can Break In SRH vs LSG Match: लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अगर आज अभिषेक शर्मा रंग में नजर आए तो ये पांच बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Abhishek Sharma

5 Big Records Abhishek Sharma Can Break In SRH vs LSG Match: आईपीएल 2025 के सातवें मुकाबले में आज (27 मार्च) सनराइजर्स हैदराबाद की भिड़ंत लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ है. दोनों टीमों के बीच यह रोमांचक मुकाबला शाम सात बजे से हैदराबाद स्थित राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच के दौरान सबकी निगाहें टीम इंडिया के विस्फोटक खिलाड़ी अभिषेक शर्मा के ऊपर टिकी रहेंगी. एलएसजी के खिलाफ उनका बल्ला चलता है तो वह कई खास उपलब्धियां हासिल कर सकते हैं, जो कुछ इस प्रकार है- 

1500 रन बनाने से 100 रन दूर हैं अभिषेक 

अभिषेक शर्मा के बल्ले से अगर आज 100 रन निकलते हैं तो वह आईपीएल में अपने 1500 रन पूरे कर लेंगे. खबर लिखे जाने तक उन्होंने आईपीएल के 64 मुकाबलों में हिस्सा लिया है. इस बीच उनके बल्ले से 62 पारियों में 25.45 की औसत से 1400 रन निकले हैं. आईपीएल में उनके नाम सात अर्धशतक दर्ज है. 

300 क्लब में एंट्री करने से केवल एक चौका दूर हैं अभिषेक 

पारी का आगाज करते हुए अभिषेक शर्मा ने अबतक 299 चौके लगाए हैं. एलएसजी के खिलाफ उनके बल्ले से एक चौका और निकलता है तो वह 300 के खास क्लब में एंट्री ले लेंगे. 

Advertisement

200 छक्के लगाने से तीन कदम पीछे हैं अभिषेक 

एलएसजी के खिलाफ अभिषेक शर्मा के बल्ले से अगर आज तीन छक्के निकलते हैं तो वह एशियाई जमीं पर टी20 प्रारूप में 200 छक्के लगाने वाले खास बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे. फिलहाल उनके बल्ले से एशियाई जमीं पर टी20 प्रारूप में 197 छक्के निकले हैं. 

Advertisement

50 टी20 विकेट से सिर्फ 3 विकेट दूर

अभिषेक शर्मा बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी प्रभावी रहे हैं. टी20 प्रारूप में उन्होंने खबर लिखे जाने तक 133 मैच खेले हैं. इस बीच उनको 74 पारियों में 25.34 की औसत से 47 सफलता हाथ लगी है. आज के मुकाबले में वह तीन विकेट चटकाने में कामयाब होते हैं तो वह टी20 में अपने 50 विकेट पूरा कर लेंगे. 

Advertisement

फील्डिंग माइलस्टोन से दो कैच दूर

बल्लेबाजी और गेंदबाजी के अलावा अभिषेक शर्मा के पास आज फील्डिंग में भी एक माइलस्टोन हासिल करने का सुनहरा मौका है. युवा बल्लेबाज ने टी20 में अबतक 48 कैच पकड़े हैं. एलएसजी के खिलाफ दो कैच पकड़ते हैं तो टी20 में उनके 50 कैच पूरे हो जाएंगे. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- Riyan Parag: जिस शर्मनाक रिकॉर्ड से भागते हैं सभी कप्तान, वही अनचाही चीज रियान पराग से जुड़ी

Featured Video Of The Day
IPL 2025: MI के लिए Debut मैच में किया ऐसा कमाल, रातों-रात स्टार बने Ashwani Kumar
Topics mentioned in this article