जिन 3 खिलाड़ियों ने किया करिश्माई प्रदर्शन, उन्हें ही टीम में नहीं मिली जगह, आखिरी क्यों?

3 Indian Players Dropped T20I Team: श्रीलंका दौरे के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम में एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी नजर आ रहे हैं, जो पलक झपकते ही मैच का रुख बदलने में माहिर हैं. हालांकि, हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ संपन्न हुए 5 मैचों की टी20 सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले 3 खिलाड़ियों को नजरअंदाज किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Abhishek Sharma and Ruturaj Gaikwad

3 Indian Players Dropped T20I Team: इंतजार का पल समाप्त हो गया है. चयनकर्ताओं ने श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. टी20 फॉर्मेट की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में दी गई है. वहीं वनडे फॉर्मेट की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में ज्यों की त्यों बनी हुई है. चयनकर्ताओं ने जो सबसे बड़ा फैसला लिया है वह यह है कि भविष्य को देखते हुए शुभमन गिल को दोनों प्रारूप में उप कप्तान बनाया गया है. इसके पीछे की मुख्य वजह समय रहते उन्हें कप्तानी में परिपक्व बनाना है.

श्रीलंका दौरे के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम में एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी नजर आ रहे हैं, जो पलक झपकते ही मैच का रुख बदलने में माहिर हैं. हालांकि, हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ संपन्न हुए 5 मैचों की टी20 सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले 3 खिलाड़ियों को नजरअंदाज किया गया है. जिससे हर कोई हैरान है. वह खिलाड़ी कुछ इस प्रकार हैं- 

अभिषेक शर्मा

जिम्बाब्वे दौरे पर अभिषेक शर्मा एक अलग ही अंदाज में नजर आए थे. उन्हें देख ऐसा महसूस ही नहीं हो रहा था कि वह अपना डेब्यू सीरीज खेल रहे हैं. पिछले दौरे पर उन्होंने कुल 5 मुकाबलों में शिरकत की. इस बीच 4 पारियों में 124 रन बनाने में कामयाब हुए थे. इस दौरान उन्होंने दूसरे टी20 मुकाबले में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए शतक भी जड़ा था. इसके बावजूद आगामी दौरे के लिए उन्हें टीम में जगह नहीं मिली है. जिससे हर कोई हैरान है.

Advertisement

ऋतुराज गायकवाड़

अभिषेक शर्मा ही नहीं जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया की खिताबी जीत में ऋतुराज गायकवाड़ का भी अहम योगदान था. उन्होंने कोहली के पसंदीदा स्थान तीसरे क्रम पर शिरकत करते हुए भारतीय टीम के लिए प्रत्येक मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन किया. इसके बावजूद उन्हें आगामी दौरे के लिए ब्लू टीम में जगह नहीं मिली है. गायकवाड़ ने जिम्बाब्वे के खिलाफ कुल 4 मुकाबलों में शिरकत की थी. इस बीच 1 अर्धशतक के बदौलत वह 3 पारियों में 133 रन बनाने में कामयाब हुए थे.

Advertisement

मुकेश कुमार 

पिछले दौरे पर जहां अभिषेक शर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ अपने बल्ले से चमक बिखरने में कामयाब हुए थे. वहीं गेंदबाजी में बिहार के लाल मुकेश कुमार ने जमकर कहर बरपाया था. उन्होंने टीम के लिए महज 3 मुकाबलों में 8 विकेट चटकाए. इसके बावजूद उन्हें आगामी दौरे के लिए टीम में जगह नहीं मिली है.

Advertisement

श्रीलंका दौरे के लिए भारत की टी20 टीम 

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, खलील अहमद और मो. सिराज.

Advertisement

यह भी पढ़ें- टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत की बेस्ट प्लेइंग 11! तीसरी बार टीम इंडिया को चैंपियन बना देंगे ये खिलाड़ी

Featured Video Of The Day
Weather Update: तपने लगे दिन, 45 के पार पहुंचा पारा, IMD का Red Alert जारी | Heatwave | NDTV India