IND Vs SA 2nd T20I: टूटा विराट कोहली का महारिकॉर्ड, अभिषेक शर्मा का T20I में तहलका, ऐसा कारनामा कर दुनिया को चौंकाया

Abhishek Sharma record in 2nd T20I: दूसरे टी20 में अभिषेक ने 8 गेंद पर 17 रन की पारी खेली, अपना पारी में अभिषेक ने दो छक्के लगाए. अभिषेक को मार्को यान्सन ने अपनी खतरनाक गेंद पर चमका देकर पवेलियन की राह दिखाई,

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Abhishek Sharma record vs Virat Kohli: अभिषेक शर्मा ने रचा इतिहास
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • अभिषेक शर्मा ने इस साल भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में 790 रन बनाकर विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा है
  • विराट कोहली ने साल 2022 में टी-20 इंटरनेशनल में 781 रन बनाए थे जो अब अभिषेक शर्मा से पीछे हो गए हैं
  • सूर्यकुमार यादव ने 2022 में भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 1164 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Abhishek Sharma record : भले ही दूसरे टी-20 में भारत को हार मिली और अभिषेक शर्मा केवल 17 रन ही बना सके, लेकिन अपनी 17 रन की पारी में पंजाब के इस बल्लेबाज ने इतिहास रच दिया. अभिषेक शर्मा ने विराट कोहली का महारिकॉर्ड तोड़कर विश्व क्रिकेट को चौंका कर रख दिया. अभिषेक शर्मा भारत के लिए T20I में एक साल में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर आ गए हैं. ऐसा कर अभिषेक ने कोहली को पछाड़ दिया. विराट कोहली ने साल 2022 में टी-20- इंटरनेशनल में 781 रन बनाए थे. वहीं, इस साल अबतक अभिषेक ने 790 रन बना लिए  हैं. वहीं, भारत के लिए T20I में एक साल में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सूर्यकुमार यादव के नाम है. भारत के टी-20 कप्तान ने साल 202 में 1164 रन टी-20 इंटरनेशनल में बनाए थे. 

भारत के लिए T20I में एक साल में सबसे ज़्यादा रन

  • 1164 - सूर्यकुमार यादव (2022)
  • 790 - अभिषेक शर्मा (2025)*
  • 781 - विराट कोहली (2022)
  • 733 - सूर्यकुमार यादव (2023)
  • 689 - शिखर धवन (2018)
  • 656 - रोहित शर्मा (2022)
  • 641 - विराट कोहली (2016)
  • 607 - हार्दिक पांड्या (2022)

17 रन बनाकर आउट हुए अभिषेक शर्मा 

दूसरे टी20 में अभिषेक ने 8 गेंद पर 17 रन की पारी खेली, अपना पारी में अभिषेक ने दो छक्के लगाए. अभिषेक को मार्को यान्सन ने अपनी खतरनाक गेंद पर चमका देकर पवेलियन की राह दिखाई, जिस गेंद पर अभिषेक आउट हुए  वह गेंद बेहद ही कमाल की थी. अभिषेक बैक फुट पर गए और गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर विकटेकीपकर डीकॉक के दस्ताने में चली गई. आउट होने के बाद अभिषेक ने जिस तरह से रिएक्ट किया, उसे देखकर समझा जा सकता था कि .यह गेंद कितनी कमाल की थी.  

भारत को मिली 51 रनों से हार

पहले टी-20 में 101 रन से जीतने के बाद दूसरे टी-20 में भारत को 51 रन से हार का सामना करना पड़ा. भारत के बल्लेबाज अफ्रीका की ओर से दिए गए लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाए. साउथ अफ्रीका ने पहले खेलते हुए 4 विकेट पर 213 रन बनाए थे जिसके बाद भारतीय टीम 19.1 ओवर में 162 रन ही बना सकी. क्विंटन डीकॉक  को उनके शानदार 90 रन का पारी के दम पर प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. 

Featured Video Of The Day
Illegal Immigrants in India: Uttar Pradesh में Yogi का एक्शन विशेष, 3 करोड़ वोटर, घुसपैठ की पिक्चर?