3 Indian Cricketer Sister Most Fashionable And Glamorous: क्रिकेट एक ऐसा खेल है. जिसके चाहने वाले करीब पूरी दुनिया में बसते हैं. भारत में तो क्रिकेट को लोग दिलो जान से पसंद करते हैं. वर्ल्ड कप के दौरान यह स्थिति हो जाती है कि सड़के और बाजार खाली हो जाते हैं और लोग टीवी स्क्रीन के सामने चिपके पाए जाते हैं. देश में लोग इस खेल को ही केवल पसंद नहीं करते हैं, बल्कि इस खेल से जुड़े खिलाड़ियों को भी प्यार करते हैं. यही वजह है कि आए दिन वह अपने चहेते खिलाड़ियों से जुड़ी हर एक चीज जानना चाहते हैं. लोग यह भी जानने को उत्सुक रहते हैं कि उनके चहेते खिलाड़ियों के परिवार में कितने लोग हैं और वह क्या करते हैं. अगर आपको भी ऐसी ही खबरें में दिलचस्पी है तो हम भारत के आज ऐसे ही तीन क्रिकेटरों के उनकी बहनों के बारे में बताएंगे जो अपने भाई की तरह ही फेमस हैं. उनके नाम कुछ इस प्रकार हैं-
अभिषेक शर्मा की बहन कोमल शर्मा
मौजूदा समय में टीम इंडिया के युवा ओपनर अभिषेक शर्मा किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी का हर कोई दीवाना है. कुछ ऐसा ही हाल उनकी बहन कोमल शर्मा का भी है. कोमल जरुर क्रिकेट नहीं खेलती हैं, लेकिन अपनी खूबसूरती से हर किसी का ध्यान आकर्षित करती हैं. यही वजह है कि सोशल मीडिया पर उनके चाहने वालों की एक लंबी फैन फॉलोइंग हैं. आईपीएल 2024 के दौरान उन्हें मिस्ट्री गर्ल के रूप में पहचान मिली थी.
श्रेयस अय्यर की बहन श्रेष्ठा अय्यर
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की बहन श्रेष्ठा अय्यर भी मौजूदा समय में किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. पेशे से वो कोरियोग्राफर हैं. कई बार उन्हें श्रेयस अय्यर के साथ सोशल मीडिया पर अपने डांस के हुनर को दिखाते हुए पाया गया है. यही वजह है कि एक बड़ा वर्ग उन्हें पसंद करता है. आईपीएल के दौरान उन्हें अपने भाई का उत्साहवर्धन करते हुए भी पाया जाता है.
दीपक चाहर की बहन मिताली चाहर
टीम इंडिया से बाहर चल रहे दीपक चाहर की बहन का नाम मिताली चाहर है. मिताली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. यही नहीं वह खूबसूरती के मामले में बॉलीवुड की कई बड़ी एक्ट्रेस को भी पीछे छोड़ती हैं. यही वजह है कि इंस्टाग्राम पर उन्हें करीब एक मिलियन लोग फॉलो करते हैं.
यह भी पढ़ें- Ashleigh Gardner: इतिहास के पन्नों में अमर हो गईं एशले गार्डनर, जो कोई नहीं कर पाया, WACA में वो कर दिखाया