IND vs ENG: अभिषेक शर्मा चोटिल, इन तीन खिलाड़ियों में से किसी एक को मिल सकता है भारतीय XI में मौका

Abhishek Sharma replacement in 2nd T20I: भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज के लिए 16 खिलाड़ियों का चयन हुआ है और इन खिलाड़ियों में केवल दो ही ओपनिंग बल्लेबाज संजू और अभिषेक का चुनाव हुआ था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Abhishek Sharma potential replacements explored

Abhishek Sharma, potential replacements explored: भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा टी-20 मैच चेन्नई में खेला जाएगा. भारतीय टीम को पहले टी-20 में शानदार 7 विकेट से जीत मिली थी. अब भारतीय टीम दूसरा टी-20 मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल करने की कोशिश करेगी. वहीं, दूसरे टी-20 से पहले भारत को झटका लगा है. पहले टी-20 में तूफानी पारी खेलने वाले अभिषेक शर्मा चोटिल हो गए हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि यदि अभिषेक फिट नहीं हो पाएं तो उनकी जगह किस खिलाड़ी को इलेवन में शामिल किया जाएगा. दरअसल, भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज के लिए 16 खिलाड़ियों का चयन हुआ है और इन खिलाड़ियों में केवल दो ही ओपनिंग बल्लेबाज संजू और अभिषेक का चुनाव हुआ था. ऐसे में अब सवाल उठता है कि यदि अभिषेक दूसरा टी-20 मैच नहीं खेल पाए तो उनकी जगह किसे इलेवन में शामिल किया जाएगा और ओपनिंग कौन करेगा. 

 तिलक वर्मा को करना पड़ा सकता है ओपनिंग

अगर अभिषेक शर्मा दूसरा टी-20 मैच नहीं खेल पाए तो उनकी जगह संजू के साथ तिलक वर्मा को ओपनर की जिम्मेदारी निभानी पड़ सकती है. तिलक नंबर 3 पर बैटिंग करते हैं, ऐसे में ओपनिंग की जिम्मेदारी उन्हें ही निभानी पड़ सकती है. 

कौन होगा इलेवन में शामिल
अगर अभिषेक को शनिवार को होने वाले मैच से बाहर बैठना पड़ता है तो भारत के पास वाशिंगटन सुंदर या ध्रुव जुरेल को अंतिम एकादश में शामिल करने का विकल्प है. कोलकाता में पहला मैच सात विकेट से जीतकर भारत पांच मैच की सीरीज में 1-0 से आगे है. 

Advertisement

आखिर अभिषेक शर्मा को कैसे लगी चोट
भारत के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच से पहले चोट लगी जब शुक्रवार को यहां नेट सत्र में कैचिंग ड्रिल के दौरान उनका टखना मुड़ गया. इसके बाद अभिषेक की मैदान पर टीम के फिजियोथेरेपिस्ट ने जांच की और फिर टखने को आराम देने के लिए उन्हें ड्रेसिंग रूम में ले जाया गया।
पवेलियन लौटते समय उन्हें थोड़ा लंगड़ाते हुए देखा गया और उन्होंने नेट पर बल्लेबाजी भी नहीं की. चौबीस वर्षीय अभिषेक ने ड्रेसिंग रूम में फिजियो के साथ आधे घंटे से अधिक समय बिताया. कोलकाता में पहले मैच में अभिषेक ने 79 रन की तेज पारी खेली थी जिसकी बदौलत भारत ने सात विकेट से आसान जीत दर्ज की थी।

Advertisement

भारत (संभावित टीम):

1.अभिषेक शर्मा (डाउट), 2. संजू सैमसन (विकेटकीपर), 3. सूर्यकुमार यादव (कप्तान), 4. तिलक वर्मा, 5. हार्दिक पंड्या, 6. रिंकू सिंह, 7. नीतीश कुमार रेड्डी, 8. अक्षर पटेल, 9. रवि बिश्नोई/मोहम्मद शमी, 10. अर्शदीप सिंह, 11. वरुण चक्रवर्ती 

Advertisement

अभिषेक नहीं खेले तो वाशिंगटन सुंदर को मिल सकता है मौका.

Featured Video Of The Day
J&K Assembly: Waqf कानून पर चर्चा की मांग पर विधानसभा में हंगामा, विधायकों के बीच हुई धक्कामुक्की