Abhishek Sharma: युवराज सिंह वाला कारनामा करके भारतीय क्रिकेट के इतिहास में अमर हो गए अभिषेक शर्मा

Abhishek Sharma, Fastest Fifty For India In India T20I: अभिषेक शर्मा ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. वह भारत के लिए भारतीय जमीं पर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले संयुक्त रूप से तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Abhishek Sharma

Abhishek Sharma, Fastest Fifty For India In India T20I: टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. वह भारत के लिए भारतीय जमीं पर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले संयुक्त रूप से तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. पहले स्थान पर टी20 के मौजूदा कप्तान सूर्यकुमार यादव का नाम आता है. जिन्होंने 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ महज 18 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था. उसके बाद दूसरे स्थान पर पूर्व क्रिकेटर एवं मौजूदा कोच कोच गौतम गंभीर काबिज हैं. गौती ने 2009 में श्रीलंका के खिलाफ 19 गेंदों में पचासा ठोका था. अब तीसरे स्थान पर युवराज सिंह के साथ अभिषेक शर्मा भी आ गए हैं. इन दोनों ही बल्लेबाजों ने क्रमशः 20-20 गेंदों में पचासा ठोकने का कारनामा किया है. 

भारतीय जमीं पर टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज 

18 गेंद - सूर्यकुमार यादव - बनाम दक्षिण अफ्रीका - गुवाहाटी - 2022
19 गेंद - गौतम गंभीर - बनाम श्रीलंका - नागपुर - 2009
20 गेंद - अभिषेक शर्मा - बनाम इंग्लैंड - कोलकाता - 2025 
20 गेंद - युवराज सिंह - बनाम श्रीलंका - मोहाली - 2009

कोलकाता में खूब चला अभिषेक शर्मा का बल्ला 

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में अभिषेक शर्मा का बोलबाला रहा. टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए उन्होंने कुल 34 गेंदों का सामना किया. इस बीच 232.35 की स्ट्राइक रेट से 79 बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से पांच चौके और आठ खूबसूरत छक्के देखने को मिले. 

आदिल रशीद के शिकार बने अभिषेक

कोलकाता में अभिषेक की उम्दा बल्लेबाजी देख एक समय लग रहा था कि वह अपना दूसरा टी20 शतक भी पूरा कर लेंगे. मगर विपक्षी टीम के लिए पारी का 12वां ओवर लेकर आए आदिल रशीद के पांचवें गेंद को वह अच्छे तरीके से नहीं पढ़ पाए. नतीजन छक्का लगाने के प्रयास में वह सीमा रेखा के पास हैरी ब्रूक के हाथों लपके गए. 

यह भी पढ़ें- OMG! जोस बटलर का कैच पकड़ने के लिए नीतीश रेड्डी ने हवा में लगा दी छलांग, देखें फिर क्या हुआ, VIDEO

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025 Date BREAKING NEWS: दो चरणों में होंगे बिहार चुनाव, EC ने जारी की तारीख
Topics mentioned in this article