SRH vs PBKS: अभिषेक शर्मा ने डिविलियर्स और क्विंटन डी कॉक का कीर्तिमान ध्वस्त कर क्रिकेट जगत में मचाया तहलका

Abhishek Sharma, Sunrisers Hyderabad vs Punjab Kings, 27th Match: अभिषेक शर्मा ने इतिहास रच दिया है. वह आईपीएल में व्यक्तिगत रूप से सबसे बड़ी पारी खेलने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Abhishek Sharma

Abhishek Sharma, Sunrisers Hyderabad vs Punjab Kings, 27th Match: आईपीएल 2025 का 27वां मुकाबला बीते शनिवार (12 अप्रैल) को सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच हैदराबाद स्थित राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया. जहां एसआरएच की तरफ से पारी का आगाज करते हुए अभिषेक शर्मा प्रचंड लय में नजर आए. मैच के दौरान उन्होंने 55 गेंदों का सामना किया. इस बीच 256.36 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 141 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से 14 चौके और 10 बेहतरीन छक्के निकले. मैच के दौरान उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल की. वह आईपीएल के इतिहास में व्यक्तिगत रूप से सबसे बड़ी पारी खेलने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. 

अभिषेक ने डिविलियर्स और डी कॉक को छोड़ा पीछे 

अभिषेक शर्मा ने आईपीएल में व्यक्तिगत रूप से सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में दक्षिण अफ्रीका के मौजूदा विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक और पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स को पीछे छोड़ दिया है. डी कॉक ने साल 2022 में एलएसजी की तरफ से शिरकत करते हुए केकेआर के खिलाफ नाबाद 140 रन बनाए थे. वहीं डिविलियर्स ने 2015 में आरसीबी की तरफ से खेलते हुए एमआई के खिलाफ नाबाद 133 रनों की पारी खेली थी. 

क्रिस गेल का पहले स्थान पर है कब्जा 

पहले स्थान पर वेस्टइंडीज के पूर्व महान बल्लेबाज क्रिस गेल का नाम आता है. क्रिकेट जगत में 'यूनिवर्स बॉस' नाम से मशहूर गेल ने 2013 में आरसीबी की तरफसे शिरकत करते हुए पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ नाबाद 175 रन बनाए थे. दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैक्कुलम काबिज हैं. जिन्होंने 2008 में केकेआर की तरफ से खेलते हुए आरसीबी के खिलाफ नाबाद 158 रन बनाए थे. 

Advertisement

आईपीएल में व्यक्तिगत रूप से सर्वोच्च पारी खेलने वाले खिलाड़ी 

नाबाद 175 रन - क्रिस गेल (आरसीबी) - बनाम पुणे वॉरियर्स इंडिया - 2013
नाबाद 158 रन - ब्रैंडन मैक्कुलम (केकेआर) - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - 2008
141 रन - अभिषेक शर्मा (एसआरएच) - पंजाब किंग्स - 2025
नाबाद 140 रन - क्विंटन डी कॉक (एलएसजी) - बनाम कोलकाता नाईट राइडर्स - 2022
नाबाद 133 रन - एबी डिविलियर्स (आरसीबी) - बनाम मुंबई इंडियंस - 2015

Advertisement

यह भी पढ़ें- SRH vs PBKS: अभिषेक शर्मा का टी-20 में धमाका, वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर मचाई खलबली, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jalandhar Grenade Blast को लेकर NDTV को Lawrence Bishnoi Gang ने क्या बताया? | Do Dooni Chaar
Topics mentioned in this article