RR vs DC: '4,4,6,4,4,1...', अभिषेक पोरेल की तूफानी बल्लेबाजी के बाद दिया ये बड़ा बयान

Abhishek Porel vs Tushar Deshpande; IPL 2025: दिल्ली ने राजस्थान को जीत के लिए दिया 189 रनों का लक्ष्य

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Abhishek Porel vs Tushar Deshpande IPL 2025

Abhishek Porel vs Tushar Deshpande RR IPL 2025: आईपीएल 2025 के एक रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के युवा बल्लेबाज अभिषेक पोरेल ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी से सबका ध्यान खींचा. एक ओवर में उन्होंने तुषार देशपांडे के खिलाफ 4, 4, 6, 4, 4, 1 की तूफानी पारी खेलते हुए कुल 23 रन बटोर लिए. पोरेल की यह आक्रमक पारी उस समय आई जब टीम को रन रेट तेज करने की जरूरत थी. उन्होंने बेहतरीन टाइमिंग और दमदार स्ट्रोक्स के ज़रिए गेंदबाज पर दबाव बना दिया. खासकर चौथे और पांचवें गेंद पर मारे गए लगातार चौकों ने दर्शकों में उत्साह भर दिया.

अभिषेक पोरेल का यह अंदाज़ दिखाता है कि वो किसी भी गेंदबाज के खिलाफ बड़ी पारी खेल सकते हैं और टीम को तेज शुरुआत या मजबूत फिनिश देने की क्षमता रखते हैं. 

Advertisement

अभिषेक पोरेल ने तूफानी पारी पर कहा

गेंद रुक रही है और यह एक अच्छा टोटल है. हम सकारात्मक इरादे रखना चाहते थे, तीसरे ओवर से गेंद धीमी गति से आ रही थी, इसलिए हमारी योजना पावरप्ले में कड़ी मेहनत करने की थी, जिससे बाद में यह आसान हो जाए. यदि आप धीमी गति से गेंदबाजी करते हैं, तो यह इस विकेट पर मददगार है और उम्मीद है कि हमारे गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन करेंगे. अभी तक ओस नहीं है, विकेट चिपचिपा है. अक्षर की पारी ने गति बदल दी और स्टब्स ने अच्छा प्रदर्शन किया. इस विकेट पर बहुत अच्छा टोटल.

Advertisement

पिछले आईपीएल से अभिषेक पोरेल ने 33 औसत और 160.5 की शानदार स्ट्राइक रेट से 459 रन बनाए हैं; सभी भारतीय बल्लेबाजों में से सिर्फ़ अय्यर, पाटीदार और अभिषेक शर्मा ही उनसे बेहतर स्ट्राइक रेट के साथ उनसे ज़्यादा रन बना पाए हैं.
और उन्होंने ओपनर से लेकर नंबर 9 तक हर पोज़िशन पर बल्लेबाज़ी करते हुए यह कारनामा किया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Dutch Amaryllis: ये अनोखा फूल जो बदल देता है रंग, जानें इसके हैरान कर देने वाले फायदे और रहस्य
Topics mentioned in this article