"क्रिकेट की जीत..", वर्ल्ड कप फाइनल में भारत की हार पर फूले नहीं समा रहे पूर्व दिग्गज अब्दुल रज्जाक, बयान ने फैन्स के बीच मचाई खलबली

Abdul Razzaq on Team India: वर्ल्ड कप फाइनल में भारत की हार के बाद अब्दुल रज्जाक ने एक ऐसा बयान दिया है जिसने फैन्स के बीच हलचल मचा दी है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Abdul Razzaq on Indian Cricket Team, अब्दुल रज्जाक का बयान आया सामने

Abdul Razzaq on World Cup Final: वर्ल्ड कप फाइनल में भारत की हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक (Abdul Razzaq) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. दरअसल, वर्ल्ड कप के दौरान रज्जाक ने पाकिस्तान के खराब परफॉर्मेंस को लेकर एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने ऐश्वर्या राय का जिक्र किया था. जिसकी खूब आलोचना हुई थी. वही्, अब भारत की हार के बाद रज्जाक ने एक ऐसा बयान दिया है जिसने एक बार फिर फैन्स के बीच खबबली मचा दी है. रज्जाक ने पाकिस्तान के समा टीवी पर वर्ल्ड कप फाइनल में भारत की हार पर कहा कि, "भारत के हारने से यकीनन क्रिकेट की जीत हुई है. रज्जाक का मानना है कि यदि फाइनल में भारत जीत जाता तो क्रिकेट की हार होती".

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा और विराट कोहली को 2024 T20 World Cup खेलना चाहिए या नहीं? वसीम अकरम के जवाब ने मचाई हलचल

Advertisement

अपनी बात रखते हुए रज्जाक ने कहा,  "अगर सही बात करे तो आज क्रिकेट जीती है. आप शर्तों को अपनी तरफ से उपयोग करके देखें, ये कभी भी ऐसा नहीं होता. अगर आज इंडिया जीत जाती तो फिर क्रिकेट जो है ना वो इंडिया की तरफ हो जाती. क्रिकेट ने बताया कि मैं क्रिकेट हूं जो बहादुर होता है, जो मानसिक रूप से मजबूत होता है, प्रयास करता है, जो मेहनत और प्रयास करता है मैं उनसके साथ हूं. ख़ुशी इस चीज़ की है आज की अगर भारत जीत जाती न तो हमें बहुत ज़्यादा अफ़सोस होता इस एहसास में कि वो परिस्थितियों का उपयोग करके विश्व विजेता बनी है".

Advertisement

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने आगे कहा, "भारत ने अपने हिसाब से पिच बनवाई थी. लेकिन फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने जीतकर काफी जबरदस्त काम किया है. मेरा मानना है कि, पिच भी हालात एक जैसे होने चाहिए. दोनों टीमों के लिए संतुलन होना चाहिए. फाइनल में भी इंडिया ने फायदा लिया, अगर कोहली 100 कर जाते तो इंडिया ये वर्ल्ड कप जीत जाती क्रिकेट के लिए दुखद क्षण होता. क्रिकेट ने स्पष्ट कर दिया कि यह उस टीम की मदद करता है जो बहादुर और मानसिक रूप से मजबूत है. अगर भारत जीत जाता, तो मुझे बहुत बुरा लगता. पिचें निष्पक्ष होनी चाहिए, माहौल निष्पक्ष होना चाहिए और संतुलन होना चाहिए दोनों टीमों के लिए". 

Advertisement

वर्ल्ड कप फाइनल की बात करें तो भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से हरा दिया था. भारत की ओऱ से कोहली ने 54 रनों की पारी खेली थी तो वहीं केएल राहुल ने 66 रन बनाए थे. कप्तान रोहित 47 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड ने शानदर 137 रन बनाकर टीम कंगारू को शानदार जीत दिला दी. ऑस्ट्रेलियाई टीम रिकॉर्ड छठी बार विश्व कप का खिताब जीतने में सफल रहा था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Politics: चुनाव से पहले टेंडरों को लेकर Tejashwi Yadav ने Nitish सरकार पर लगाया ये आरोप
Topics mentioned in this article