वनडे क्रिकेट के टॉप पांच सबसे महान बल्लेबाज, AB de Villiers ने लिस्ट में इन तीन भारतीय खिलाड़ी को दी जगह

AB de Villiers Picks Top Five ODI GOAT Batsman: एबी डिविलियर्स ने अपने पांच वनडे बल्लेबाजों की लिस्ट में जो नाम दिए हैं वो बेहद खास हैं

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
AB de Villiers Picks Top Five ODI GOAT Batsman

AB de Villiers Picks Top Five ODI GOAT Batsman: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने अपने सर्वकालिक शीर्ष पांच वनडे बल्लेबाजों की सूची में भारत के कई दिग्गजों को शामिल किया है. उन्होंने इस सूची में सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) और दक्षिण अफ्रीका के महान ऑलराउंडर जैक्स कैलिस को जगह दी. इसके बाद उन्होंने भारतीय क्रिकेट के तीन बड़े नाम सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और एमएस धोनी  को अपनी शीर्ष पांच सूची में शामिल किया. इन तीनों भारतीय खिलाड़ियों ने 2011 वनडे विश्व कप में भारत की ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाई थी. वहीं, रिकी पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे विश्व कप में जबरदस्त प्रदर्शन किया और 1999 से 2007 तक लगातार तीन विश्व कप खिताब जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे. इनमें से 2003 और 2007 के विश्व कप में वह ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान भी थे.  

दूसरी ओर, जैक्स कैलिस डिविलियर्स की इस सूची में एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने वनडे विश्व कप नहीं जीता. हालांकि, उन्होंने 1998 चैंपियंस ट्रॉफी में दक्षिण अफ्रीका की एकमात्र ICC ट्रॉफी जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया था. सेमीफाइनल में उन्होंने शानदार शतक लगाया था और फाइनल में पांच विकेट लेकर टीम को खिताबी जीत दिलाई थी.  

अगर इन खिलाड़ियों के व्यक्तिगत आंकड़ों की बात करें तो सचिन तेंदुलकर ने 463 मैचों में 18,426 रन बनाकर वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड कायम किया है. विराट कोहली, जो डिविलियर्स के पूर्व आईपीएल टीम साथी भी रहे हैं, इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 301 वनडे मैचों में 14,180 रन बनाए हैं और 51 शतकों के साथ सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं.  

Advertisement

रिकी पोंटिंग, जिन्होंने 375 वनडे मैचों में 13,704 रन बनाए, इस सूची में चौथे स्थान पर हैं. वहीं, जैक्स कैलिस और एमएस धोनी क्रमशः 11,579 और 10,773 रनों के साथ आठवें और बारहवें स्थान पर हैं.  

Advertisement

एबी डिविलियर्स द्वारा चुने गए सर्वकालिक शीर्ष पांच वनडे बल्लेबाज:  

1. रिकी पोंटिंग    (ऑस्ट्रेलिया)
2. सचिन तेंदुलकर (भारत)
3. विराट कोहली   (भारत)
4. जैक्स कैलिस  (दक्षिण अफ्रीका)
5. एमएस धोनी    (भारत)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Holi Jumma Controversy: Darbhanga की Mayor अंजुम आरा को BJP सांसद का जवाब, क्या कहा सुनिए...