- WCL 2025 के छठवें मुकाबले में इंडिया चैंपियन और दक्षिण अफ्रीका चैंपियन आमने-सामने हुए.
- नॉर्थम्प्टन में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 20 ओवर में छह विकेट पर 206 रन बनाए.
- दक्षिण अफ्रीका की टीम को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 88 रनों के बड़े अंतर से विजेता घोषित किया गया.
South Africa Champions vs India Champions, World Championship of Legends 2025: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 के छठवें मुकाबले में बीते मंगलवार (22 जुलाई) को इंडिया चैंपियन की भिड़ंत दक्षिण अफ्रीका चैंपियन के साथ हुई. जहां बारिश से प्रभावित मुकाबले में अफ्रीकी टीम डकवर्थ लुईस नियम के तहत 88 रनों के बड़े अंतर से बाजी मारने में कामयाब रही. नॉर्थम्प्टन में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाने में कामयाब हुई थी. जिसका पीछा करते हुए भारतीय टीम 18.2 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 111 रन ही बना पाई थी कि तबतक बारिश ने दस्तक दे दी. जिसके बाद दोबारा खेल शुरू नहीं हो सका. परिणामस्वरूप अफ्रीकी टीम को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 88 रनों से विजेता घोषित कर दिया गया.
एबी डिविलियर्स का रहा जलवा
मैच के दौरान एबी डिविलियर्स का जलवा रहा. उन्होंने अपनी टीम की तरफ से चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 30 गेंदों का सामना किया. इस बीच 203.33 की स्ट्राइक रेट नाबाद 61 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से चार चौके और तीन बेहतरीन छक्के देखने को मिले. उनके अलावा सातवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए जेजे स्मट्स ने 17 गेंदों में 176.47 की स्ट्राइक रेट से 30 रनों का योगदान दिया.
यूसुफ पठान और पीयूष चावला ने चटकाए दो-दो विकेट
भारत की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज यूसुफ पठान और पीयूष चावला रहे. इन दोनों गेंदबाजों ने क्रमशः दो-दो सफलता प्राप्त की. उनके अलावा अभिमन्यु मिथुन के खाते में एक विकेट आया.
स्टुअर्ट बिन्नी की जुझारू पारी हुई बेकार
लक्ष्य का पीछा करते हुए स्टुअर्ट बिन्नी ने 39 गेंदों में 94.87 की स्ट्राइक रेट से 37 रनों की नाबाद जुझारू पारी खेली. मगर उनकी यह पारी भी टीम इंडिया को जीत नहीं दिला सकी. बिन्नी के अलावा सुरेश रैना ने 11 गेंदों में 16 और विनय कुमार ने 12 गेंदों में 13 रनों का योगदान दिया.
एरोन फंगीसो को मिली तीन सफलता
अफ्रीकी टीम की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज एरोन फंगीसो रहे. जिन्होंने चार ओवरों में 17 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक तीन सफलता प्राप्त की. उनके अलावा इमरान ताहिर और वेन पार्नेल ने दो-दो, जबकि हार्डस विल्जोन एवं डुएन ओलिविर ने एक-एक विकेट चटकाए.
यह भी पढ़ें- वाल्टन, पोलार्ड और गेल का विस्फोट, उसके बाद एडवर्ड्स ने मचाया कहर, वेस्टइंडीज को मिली जीत