एबी डिविलियर्स ने चुने चैंपियंस ट्रॉफी के टॉप 5 सबसे बेहतरीन खिलाड़ी, जिन्होंने अपने खेल से दुनिया को चौंकाया

AB de Villiers on standout players of Champions Trophy 2025, एबी ने ऐसे 5 खिलाड़ियों का चयन किया है जिसने चैंपियंस ट्रॉफी में अपने परफॉर्मेंस से दुनिया को हैरान कर दिया है. अपने यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए एबी ने टॉप 5 खिलाड़ियों का चुनाव किया है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
AB de Villiers picks top 5 standout Performance in CT 2025:

AB de Villiers picks top 5 standout players of Champions Trophy: एबी डिविलियर्स  (AB de Villiersने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर बात की है और माना है कि भारतीय टीम इस खिताब को जीतने के लिए डिजर्व करती थी. इसके साथ-साथ एबी ने ऐसे 5 खिलाड़ियों का चयन किया है जिसने चैंपियंस ट्रॉफी में अपने परफॉर्मेंस से दुनिया को हैरान कर दिया है. अपने यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए एबी ने टॉप 5 खिलाड़ियों का चुनाव किया है जिन्होंने अपने खेल से अपनी टीम को मैच जीताने का काम किया है.  एबी डिविलियर्स ने टॉप 5 खिलाड़ियों में रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, वरुण चक्रवर्ती और ग्लेन फिलिप्स को शामिल किया है जिनका परफॉर्मेंस एबी को चैंपियंस ट्रॉफी में काफी पसंद आया है. 

एबी ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, "मेरे लिए चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली और वरुण चक्रवर्ती का परफॉर्मेंस स्टैंडआउट करता है. और फाइनल में रोहित ने अपनी बल्लेबाजी से सारी महफिर लूट ली. कप्तान के तौर पर एक ओर खिताब..कमाल का परफॉर्मेंस, लेकिन ग्लेन फिलिप्स के कैच को नहीं भूलना चाहिए. फाइनल में शुभमन गिल का शानदार कैच ..बिल्कुल अविश्वसनीय था. "

ग्लेन फिलिप्स को लेकर एबी ने कहा कि, उनकी फील्डिंग कमाल की थी. मुझे उन्हें देखकर जोंटी रोड्स की याद आती है.  मैं जानता हूं कि जॉन्टी उनके आदर्शों में से एक है..क्या शानदार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी थी, मैं आप सभी से आशा करता हूं आपने इस टूर्नामेंट का भरपूर लुत्फ उठाया होगा."

Advertisement

एबी ने आगे विराट कोहली को लेकर भी बात की और कहा, "विराट कोहली ने भी शानदार प्रदर्शन किया, विराट ने फाइनल में रन नहीं बनाए, लेकिन सेमीफाइनल और सेमीफाइनल से पहले के मैचों में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने शानदार क्रिकेट खेला.  इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि उन्होंने बहुत सारे मैच खेले और भारत को मैच जीताएं हैं."

Advertisement

बता दें कि एबी ने रचिन रवींद्र की भी तारीफ की और माना है कि रचिन ने शानदार बल्लेबाजी की और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने. उन्होंने साबित किया है कि क्यों उन्हें भविष्य का स्टार माना जा रहा है. रचिन रविंद्र ने 263 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीतने में सफलता हासिल की. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Abu Qatal Killed in Pakistan: PoK से साजिश... हाफिज का राइट हैंडजानें कैसे मारा गया अबु कताल?