एबी डिविलियर्स ने चुनी साल 2024 की टेस्ट टीम ऑफ द ईयर, इन दिग्गजों को बाहर कर चौंकाया

AB de Villiers Test Team of the Year 2024, एबी डिविलियर्स (AB de Villiers Test Team of The Year) ने साल 2024 के लिए टेस्ट टीम ऑफ द ईयर का ऐलान किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
AB de Villiers picks Test team of The Year

AB de Villiers Picks His Test XI Of The Year: मिस्टर 360 के नाम से विख्यात एबी डिविलियर्स (AB de Villiers Test Team of The Year) ने साल 2024 के लिए टेस्ट टीम ऑफ द ईयर का ऐलान किया है. अपने यू-ट्यूब चैनल पर डिविलियर्स ने टेस्ट टीम (Test Team of the Year 2024) का ऐलान किया है. अपनी इस टीम में ओपनर के तौर पर डिविलियर्स ने यशस्वी जायसवाल और बेन डकेट का चुनाव किया है. बता दें कि जायसवाल साल 2024 में टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने हैं.  साल 2024 में जायसवाल ने 15 मैच खेलकर कुल 1478 रन बनाए. जायसवाल के साथ डिविलियर्स ने ओपनर के लिए इंग्लैंड के बेन डकेट का चुनाव किया है.

 नंबर तीन के लिए डिविलियर्स की पंसद जो रूट रहे हैं, रूट साल 2024 में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. रूट ने साल 2024 में 17 टेस्ट मैच खेले और कुल 1556 रन बनाने में सफलता हासिल की. इसके बाद डिविलियर्स ने चौंकाते हुए विराट कोहली को टेस्ट टीम ऑफ द ईयर में जगह नहीं दी है.

दरअसल, विराट कोहली (AB de Villiers on Virat Kohli) का परफॉर्मेंस टेस्ट में बेहद ही खराब रहा है, साल 2024 में कोहली ने 10 टेस्ट मैच खेले और कुल 417 रन ही बना सके, जिसमें उनके नाम एक शतक दर्ज रहा. कोहली ने 24.52 की औसत के साथ रन बनाए. साल 2024 में कोहली ने 19 पारियां टेस्ट में खेली थी. यही कारण रहा कि एबी ने कोहली को टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया है. वहीं, एबी की पसंद नंबर 4 पर इंग्लैंड के हैरी ब्रूक बने हैं. इसके बाद उन्होंने कामिंडू मेंडिस को चुनाव किया है. 

टेस्ट टीम ऑफ द ईयर में एबी डिविलियर्स ने भारत के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को भी चुना है. जडेजा  एक ऑलराउंडर के तौर पर, बल्ले और गेंद दोनों से उनका योगदान महत्वपूर्ण रहा है.  उनकी गेंदबाजी, खास तौर पर घरेलू परिस्थितियों में शानदार रही है. इसके बाद विकेटकीपर के तौर पर एबी की पसंद पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान बने हैं. 

Advertisement

वहीं, एबी डिविलियर्स ने अपनी इस टेस्ट टीम ऑफ द ईयर में तेज गेंदबाज के तौर पर कागिसो रबाडा, जोश हेजलवुड और जसप्रीत बुमराह को जगह दी है. बुमराह के लिए साल 2024 शानदार रहा है. बुमराह ने साल 2024 में 71 टेस्ट मैच खेलकर कुल 71 विकेट लेने में सफलता हासिल की है.

Advertisement

पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने टेस्ट टीम ऑफ द ईयर में केवल एक स्पिनर को जगह दी है. एबी ने प्रभात जयसूर्या का चुनाव किया है. श्रीलंका के प्रभात जयसूर्या ने साल 2024 में कुल 9 टेस्ट मैच खेले और 48 विकेट लेने में सफल रहे.

Advertisement

एबी डिविलियर्स ने टेस्ट टीम ऑफ द ईयर में पाकिस्तान की ओर से एक खिलाड़ी, इंग्लैंड की ओर से तीन खिलाड़ी, भारत की ओर से तीन खिलाड़ियों को जगह दी है. वहीं, श्रीलंका के दो खिलाड़ी टेस्ट टीम ऑफ द ईयर में शामिल हैं. वहीं, रबाडा, इस टेस्ट टीम ऑफ द ईयर में इकलौते साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Eid Namaz Clash: Meerut से Nuh तक ईद के मौके पर आपस में क्यों भिड़ गए नमाजी? | Khabron Ki Khabar