'वो लीजेंड हैं', विवियन रिचर्ड्स नहीं, एबी डिविलियर्स ने इस खिलाड़ी को बताया दुनिया का सबसे महान खिलाड़ी

AB de Villiers react on greatest of all time: मिस्टर 360 के नाम से विख्यात एबी डिविलियर्स ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है और उस क्रिकेटर के बारे में लिखा है जिसे वो 'ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' मानते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Who is greatest of all time, AB de Villiers react on

AB de Villiers on greatest of all time:  दुनिया के सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज माने जाने वाले सचिन रमेश तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने बहुत छोटी उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू किया था और एक समय सबसे कम उम्र में टेस्ट क्रिकेट में अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का रिकॉर्ड भी उनके नाम दर्ज था. वह देश के पहले खिलाड़ी हैं, जिन्हें ‘भारत रत्न' से नवाजा गया. सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar Birthday) के 52वें जन्मदिन के अवसर पर एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने एक खास पोस्ट शेयर कर तेंदुलकर को जन्मदिन की शुभकामनाएं की है. सचिन को बर्थडे विश करने के क्रम में एबी ने उन्हें ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम करार दिया है. सचिन के लिए एबी (AB de Villiers  on Sachin Tendulkar) ने एक्स पर बधाई संदेश देते हुए लिखा, " सही मायने में वो लीजेंड हैं और ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम हैं.'

सचिन क्यों हैं सबसे महान बल्लेबाज

सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान माना जाता है. तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में 100 शतक लगाए हैं जो एक बड़ा विश्व रिकॉर्ड है. साल 1989 में सचिन ने जब इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था तो वो केवल 16 साल के थे. सचिन ने टेस्ट में 51 शतक और वनडे में 49 शतक लगाए हैं. सचिन अपने खेल से क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीतने में कामयाब रहे तो वहीं मैदान के बाहर अपने व्यवहार से खुद को महान बना दिया.  

Advertisement

सर डॉन ब्रैडमैन को सचिन में दिखती थी अपनी झलक

महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन ने सचिन तेंदुलकर की बल्लेबाजी को देखकर कहा था कि उनकी बल्लेबाजी को देखकर उन्हें खुद की बल्लेबाजी याद आती है. ब्रैडमैन ने भी सचिन को दुनिया का महान बल्लेबाज करार दिया था. 

Advertisement

अख्तर ने भी माना सचिन को ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी सचिन तेंदुलकर को दुनिया का सबसे महान क्रिकेटर करार दिया है. अख्तर ने माना है कि सचिन ने सिर्फ एक बल्लेबाज के तौर पर महान थे बल्कि एक महान क्रिकेटर भी थे. उनके आगे और पीछे कोई नहीं है. सचिन पर आकर बहस खत्म हो जाती है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: Pakistan के खिलाफ पहलगाम के इस युवक ने कह दी ऐसी बात | Khabron Ki Khabar