'सर्वश्रेष्ठ वनडे कप्तानों...', एबी डिविलियर्स ने की भविष्यवाणी, भारत के इस कप्तान के भविष्य पर दिया बड़ा बयान

AB de Villiers Big Statement: एबी डिविलियर्स का मानना है कि रोहित शर्मा को संन्यास लेने की कोई जरूरत नहीं है और वह वनडे क्रिकेट के महानतम कप्तानों में से एक होंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
AB de Villiers

AB de Villiers Big Statement: दक्षिण अफ्रीका के महान बल्लेबाज एबी डिविलियर्स का मानना है कि रोहित शर्मा को संन्यास लेने की कोई जरूरत नहीं है और वह वनडे क्रिकेट के महानतम कप्तानों में से एक होंगे. चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रोहित के संन्यास की अटकलें तेज थी लेकिन सैतीस वर्ष के रोहित ने भारत को तीसरी बार खिताब दिलाने के बाद इन अटकलों को खारिज किया. 

डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'दूसरे कप्तानों की तुलना में रोहित का जीत का प्रतिशत देखिए, करीब 74 प्रतिशत है जो अतीत के बाकी कप्तानों से बेहतर है.' उन्होंने कहा, 'अगर वह खेलता रहा तो सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ वनडे कप्तानों में से एक होगा.'

उन्होंने कहा, 'वह संन्यास क्यों ले ? उसका बतौर कप्तान ही नहीं बल्कि बल्लेबाज के तौर पर भी शानदार रिकॉर्ड है. चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में उसने 76 रन बनाकर भारत को शानदार शुरूआत दी और जीत की नींव रखी. जब दबाव चरम पर था तब उसने मोर्चे से अगुवाई की.'

डिविलियर्स ने कहा, 'रोहित शर्मा को संन्यास लेने की कोई जरूरत नहीं है. उसे किसी आलोचना को सुनने की भी जरूरत नहीं है. उसका रिकॉर्ड ही उसके लिए बोलता है. उसने अपने खेल को भी बदल दिया है. पावरप्ले में बतौर सलामी बल्लेबाज उसका स्ट्राइक रेट उतना ज्यादा नहीं था लेकिन 2022 के बाद से पहले पावरप्ले में यह 115 हो गया है. यही महान और अच्छे में फर्क होता है.'

यह भी पढ़ें- LSG की तो हो गई बल्ले-बल्ले, गेंद नहीं, केवल बल्ले से ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मचाएगा धमाल

Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: Waqf Property पर निशाना साधते हुए Kiren Rijiju का Congress पर तीखा हमला
Topics mentioned in this article