T20 World Cup 2022 के आगाज होते ही फैन्स को क्रिकेट के रोमांच में गोते लगाने का मौका मिलने लगा है. 16 अक्टूबर को खेले गए क्वालीफाइंग राउंड के पहले मैच में श्रीलंका को नामीबिया ने हरा कर बड़ा उलटफेर कर दिया तो वहीं दूसरी ओर दूसरे मैच में नीदरलैंड्स के खिलाफ जैसे ही यूएई (UAE) की प्लेइंग इलेवन में अयान खान (UAE Aayan Afzal Khan) की एंट्री हुई, वैसे ही उनके नाम एक विश्व रिकॉर्ड दर्ज हो गया. दरअसल, अयान खान टी-20 वर्ल्ड कप में मैच खेलने वाले दुनिया के सबसे युवा क्रिकेटर बन गए हैं. ऐसा कर अयान ने पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. आमिर ने अपना पहला T20 वर्ल्ड कप मैच 17 साल 170 दिन की उम्र में खेला था. (Youngest players in Men's T20 World Cup)
वहीं यूएई के अयान ने अपना पहला टी-20 वर्ल्ड कप मैच 16 साल 335 दिन की उम्र में खेला है. यानि अयान ने आमिर द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड को 13 साल बाद तोड़ दिया है. इसके अलावा अयान टी-20 वर्ल्ड कप मैच खेलने वाले दुनिया के सबसे छोटे खिलाड़ी हैं.
टी20 वर्ल्ड कप खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी:
16 साल 335 दिन - 2022, अयान अफजल खान, यूएई
17 साल 55 दिन - 2009, मोहम्मद अमीर, पाकिस्तान
17 साल 170 दिन - 2016, राशिद खान, अफगानिस्तान
17 साल 196 दिन - 2009, अहमद शहजाद, पाकिस्तान
17 साल 282 दिन - 2010, जॉर्ज डॉकरेल, आयरलैंड
दूसरी और नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में यूएई ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 8 विकेट पर 111 रन बनाए. बता दे ंकि नीदरलैंड्स के खिलाफ यूएई ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था.
बुमराह की जगह विश्व कप टीम में शामिल हुए मो. शमी, और पाकिस्तान के दौरे पर भारतीय टीम?