दूर घाटी में मंधाना जैसा बनने का सपना संजोये बैठी हैं नन्ही आमिना, क्या अरु घाटी मिलने जाएंगी स्मृति?

आमिना का कहना है मैं स्मृति मंधाना की तरह एक अच्छी क्रिकेटर बनना चाहती हूं, लेकिन हमारे गांव में खेल के अच्छे मैदान नहीं है. इसके अलावा उचित शिक्षा सुविधाओं का भी अभाव है.'

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आमिना
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • स्मृति मंधाना भारतीय महिला क्रिकेट टीम की प्रमुख बल्लेबाज हैं जिन्हें लाखों लोग पसंद करते हैं
  • कश्मीर के अरु घाटी की नन्ही आमिना स्मृति मंधाना की बड़ी प्रशंसक हैं और उनसे प्रेरित हैं
  • फिल्म निर्माता कबीर खान ने आमिना की बात सोशल मीडिया पर साझा की, जिससे मंधाना ने प्रतिक्रिया दी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

मौजूदा समय में भारतीय महिला टीम की स्टार बैटर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. उन्हें लाखों लोग पसंद करते हैं. मंधाना के इन्ही प्रशंसकों में एक नाम नन्ही आमिना का भी है. आमिना कश्मीर के पहलगाम जिले में स्थित अरु घाटी में रहती हैं. आमिना ने हाल ही में फिल्म निर्माता कबीर खान का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया था. बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि स्मृति मंधाना उनकी पसंदीदा महिला क्रिकेटर हैं. जिसे बाद में कबीर ने सोशल मीडिया पर भी साझा किया. कबीर के इस सोशल पोस्ट पर जब स्मृति की नजर पड़ी तो उन्होंने भी गर्मजोशी के साथ इस पोस्ट पर अपना प्यार दिया है.

मंधाना के संदेश पर प्रतिक्रिया देते हुए आमिना ने भी मासूमियत और आशा के साथ अपने सपनों का इजहार किया है. उन्होंने कहा कि वह भी एक दिन स्मृति मंधाना की तरह अच्छी क्रिकेटर बनना चाहती हैं. इस दौरान उन्होंने अपने साथ-साथ अन्य बच्चों के सामने आने वाली अरु घाटी की समस्याओं का भी जिक्र किया है.

आमिना ने कहा, ' मैं स्मृति मंधाना की तरह एक अच्छी क्रिकेटर बनना चाहती हूं, लेकिन हमारे गांव में खेल के अच्छे मैदान नहीं है. इसके अलावा उचित शिक्षा सुविधाओं का भी अभाव है.'

यही नहीं आमिना ने स्मृति मंधाना को गले से लगाने की भी अपनी हार्दिक इच्छा व्यक्त की है. नन्हीं बच्ची ने भारतीय महिला स्टार को अरु घाटी स्थित अपने गांव में आने का निमंत्रण दिया हैं. जिससे वह उनसे मिल सके.

यह भी पढ़ें- भारतीय टीम में नहीं मिली जगह तो यहां पहुंचे शुभमन गिल, अभिषेक के साथ करेंगे छक्के-चौकों की बरसात

Advertisement

Featured Video Of The Day
Namaste India: ट्रेनें लेट, फ्लाइट रद्द.. कई शहरों में ऑरेंज अलर्ट, पहाड़ टू मैदान ठंड से लोग परेशान
Topics mentioned in this article