Aakash Chopra takes dig at England: केपटाउन में सीरीज के दूसरे टेस्ट में जीत दर्ज करने के साथ ही टीम इंडिया का दक्षिण अफ्रीकी दौरा समाप्त हुआ. अब टीम इंडिया की नजरें अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज पर होंगी. वहीं इसके बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. ऐसे में संभावना अधिक है कि टेस्ट टीम के कई खिलाड़ी भारत लौटने के साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दें. इंग्लैंड जब आखिरी बार भारत आई थी तो उसे 3-1 से हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में इंग्लैंड इस बार जीत दर्ज करना चाहेगी. वहीं इस दौरे की शुरुआत से पहले द टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इंग्लैंड की टीम खिलाड़ियों के बीमार पड़ने के डर से अपने साथ अपने शेफ को भी भारत लाएगी.
रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि इंग्लैंड पहली क्रिकेट टीम है जो "अपने मेजबानों को नाराज करने के जोखिम के बावजूद, अपने स्वयं के शेफ के साथ नियमित रूप से दौरा करती है." वहीं भारतयी क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने इस रिपोर्ट पर 'आईपीएल' का जिक्र करते हुए कटाक्ष किया है. आकाश चोपड़ा ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा,"अच्छा विचार है. मुझे यकीन है कि अधिकांश अंग्रेजी खिलाड़ी आईपीएल के दौरान भी अपने शेफ को भी ला रहे होंगे... साल दर साल. जैसा कि होगा."
भारत के दौरे पर आने से पहले इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज हार्मिसन ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत से ठीक तीन दिन पहले इंग्लैंड के भारत पहुंचने पर सवाल उठाया. हार्मिसन स्टोक्स के करीबी दोस्त भी हैं. हार्मिसन ने कहा,"अगर इंग्लैंड तीन दिन पहले जाता है, तो वे 5-0 से हारने के हकदार हैं, वे वास्तव में हारते हैं. मैं बूढ़ा आदमी हूं. और वे यही कहने जा रहे हैं 'समय बदल गया है, खेल बदल गया है.' लेकिन मैं आपको बताता हूं कि तैयारी नहीं बदली है."
हार्मिसन ने आगे कहा,"आप भारत में कम तैयारी के साथ नहीं जा सकते. आप भारत में अधिक तैयारी के साथ नहीं जा सकते. आप छह सप्ताह पहले भारत में हो सकते हैं और फिर भी उस पहले टेस्ट और उसकी भावनाओं के लिए तैयार नहीं हैं. आप (केविन) पीटरसन के बारे में बात करते हैं, और आप उस महान टीम में (एंड्रयू) स्ट्रॉस और (एलेस्टेयर) कुक के बारे में बात करें. वहां जीतने वाली एकमात्र टीम है. अगर आपने उन्हें बताया होता कि आप तीन दिन पहले भारत जा रहे हैं तो उन्होंने क्या कहा होता."
बात दें, भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 25 जनवरी से 29 जनवरी के बीच खेला जाएगा. यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में होगा. इसके बाद सीरीज का दूसरा मुकाबला 02 फरवरी से खेला जाएगा. वहीं सीरीज का तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से खेला जाएगा. इसके बाद सीरीज का चौथा मैच 23 फरवरी से होगा वहीं सीरीज का आखिरी मुकाबला 07 मार्च से खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें: Ranji Trophy: रिंकू सिंह ने एक बार फिर खेली धमाकेदार पारी, अकेले दम पर टीम को निकाला मुश्किल से बाहर