'गोल्फ कार्ट से बाहर जाने का मतलब...', ऋषभ पंत दोबारा करेंगे बल्लेबाजी? आकाश चोपड़ा ने बताया

Aakash Chopra, India vs England: आकाश चोपड़ा ने ऋषभ पंत की चोट पर बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है जब खिलाड़ी गोल्फ कार्ट से बाहर जाते हैं. इसका मतलब है कि उनकी चोट ज्यादा गंभीर है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Aakash Chopra
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन ऋषभ पंत चोटिल हो गए, जिससे टीम में चिंता बढ़ गई.
  • पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बताया कि पंत का गोल्फ कार्ट से बाहर जाना उनकी चोट गंभीर होने का संकेत है.
  • ऋषभ पंत 68वें ओवर की चौथी गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने के प्रयास में पैरों में चोटिल हुए थे.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Aakash Chopra, India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मुकाबला शुरू हो गया है. पहले दिन का आगाज भी काफी शानदार रहा. मगर ऋषभ पंत के चोट ने टीम की चिंता बड़ा दी है. क्रिकेट प्रेमी जानने को आतुर हैं कि वह दोबारा मैदान में उतरेंगे या नहीं. लोगों के इसी सवाल का जवाब पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा दी है. अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि जब खिलाड़ी गोल्फ कार्ट से बाहर जाते हैं. इसका मतलब है कि उनकी चोट ज्यादा गंभीर है. 

आकाश चोपड़ा ने कहा, 'गोल्फ कार्ट से बाहर जाने का मतलब है कि मामला गंभीर है यार. 10 बज (इंग्लैंड के समयानुसार) चुका है. फिलहाल कोई सुचना नहीं आई है. जिस तरीके से चोट लगी थी. काफी मुश्किल नजर आ रहे है कि बैटिंग करने वापस आ पाएंगे.' 

इस दौरान दुआ करते हुए उन्होंने कहा कि उम्मीद करते हैं कहीं उनकी हड्डी में टूटने की समस्या न आई हो. आशा करते हैं वह पूरी तरह से जल्द ही ठीक हो जाएं. क्योंकि नई गेंद ड्यू हो चुकी है.

रिवर्स स्वीप खेलने के प्रयास में चोटिल हुए पंत 

मैच के दौरान ऋषभ पंत 68वें ओवर की चौथी गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने के प्रयास में चोटिल हुए. विपक्षी टीम की तरफ से यह ओवर क्रिस वोक्स डाल रहे थे. वोक्स ने उनके सीधे पैरों को निशाना बनाकर चौथी गेंद डाली थी. जहां पंत ने रिवर्स स्वीप करने का प्रयास किया. मगर बल्ले और गेंद के बीच सही संपर्क नहीं हो सका और गेंद सीधे उनके पैर से जा टकराई. जिसके बाद उन्हें दर्द से कराहते हुए पाया गया. 

स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज को दर्द से चीखते देख तुरंत मैदान में फिजियो आए. मगर वह भी उनके दर्द का कुछ खास निवारण नहीं कर पाए. जिसके बाद उन्हें गोल्फ कार्ट के जरिए मैदान से बाहर जाते हुए देखा गया. रिटायर्ड आउट होने से पहले पंत ने कुल 48 गेंदों का सामना किया था. इस बीच 37 रन बनाने में कामयाब हुए थे.  

यह भी पढ़ें- ऋषभ पंत ने तोड़ दिया रोहित शर्मा का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, यह कारनामा करने वाले बने दूसरे भारतीय बल्लेबाज

Advertisement
Featured Video Of The Day
Justice Yashwant Verma को हटाने का विपक्ष का प्रस्ताव राज्य सभा में एडमिट नहीं हुआ | Breaking News
Topics mentioned in this article