चैंपियंस ट्राफी के फाइनल में भारत की किस टीम के साथ होगी भिड़ंत? आकाश चोपड़ा ने कर दी भविष्यवाणी

Aakash Chopra Prediction: आकाश चोपड़ा का मानना है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की भिड़ंत न्यूजीलैंड के साथ हो सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Aakash Chopra

Aakash Chopra Prediction: देश के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज आकाश चोपड़ा का मानना है कि न्यूजीलैंड की टीम चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया को शिकस्त देने की काबिलियत रखती है. मगर वह पूरी तरह से आश्वस्त नहीं हैं. आकाश ने कहा कि न्यूजीलैंड के पास एक मजबूत गेंदबाजी आक्रमण है, जिसमें काइल जैमिसन जैसे गेंदबाज शामिल हैं, जो हमेशा भारतीय टीम के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हैं.

भारत और न्यूजीलैंड की टीम चैंपियंस ट्रॅाफी में ग्रुप 'ए' के आखिरी मुकाबले में दो मार्च को दुबई में आमने-सामने होगी. दिलचस्प बात यह है कि दोनों टीमें पहले ही सेमीफाइनल का टिकट कंफर्म कर चुकी हैं. ऐसे में उनकी आगामी भिड़ंत महज एक औपचारिक भर नहीं है, बल्कि यह तय करेगा कि ग्रुप 'ए' में कौन सी टीम टॅाप पर रहते हुए अपने सफर अंत अंत करती है.

आकाश चोपड़ा से जब पूछा गए कि क्या न्यूजीलैंड की टीम रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम को उनके आखिरी ग्रुप मैच में हरा सकती है और क्या भारत को अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव करना चाहिए?

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल 'आकाशवाणी' पर सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'वे हमें हरा सकते हैं, लेकिन मैं यह नहीं कह सकता कि वे हमें हराएंगे ही. मुझे लगता है कि भारत और न्यूजीलैंड इस चैंपियंस ट्रॅाफी  में एक बार नहीं, बल्कि दो बार खेलेंगे एक बार ग्रुप मैच में और दूसरी बार फाइनल में. न्यूजीलैंड की टीम संतुलित है और उनके पास तीन अच्छे स्पिनर हैं.'

उन्होंने आगे कहा, 'उनकी तेज गेंदबाजी थोड़ी अनुभवहीन है, लेकिन विलियम ओ'रूर्के और मैट हेनरी जैसे गेंदबाज ऊंचाई का फायदा उठाते हैं और अब उनके पास काइल जैमिसन भी हैं. पता नहीं जैमिसन के साथ ऐसा क्या है, लेकिन वो भारत के खिलाफ हमेशा कमाल कर जाते हैं. उनके पास ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर और माइकल ब्रेसवेल जैसे तीन अच्छे स्पिनर्स भी हैं.'

आकाश चोपड़ा ने इस बात पर भी जोर दिया कि न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का हालिया रिकॅार्ड बेहतर है. उन्होंने कहा, 'ऐसा नहीं है कि हम न्यूजीलैंड के खिलाफ हर बार धराशायी हो जाते हैं. भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पिछले दो वनडे मैच जीते हैं. यह दिखाता है कि हम उनके खिलाफ संतुलित क्रिकेट खेल रहे हैं और दबाव में नहीं आते.' (अरिंदम के इनपुट के साथ)

Advertisement

यह भी पढ़ें- हैरतअंगेज ग्लेन मैक्सवेल! चटकाए हैं 128 विकेट, मगर इस खुशी से अबतक दूर, सपना कब होगा पूरा?

Featured Video Of The Day
Trump Zelenskyy Meeting: ट्रंप-जेलेंस्की के झगड़ा, पूरी बहस Hindi में समझिए | NDTV India
Topics mentioned in this article