वर्ल्ड कप 1983 की कहानी सुनें आकाश की जुबानी, चोपड़ा ने दिल खोलकर रख दिया, देखें Video

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने वर्ल्ड कप 1983 की कहानी क्रिकेट प्रेमियों के साथ साझा की है. इसमें उन्होंने...

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • वर्ल्ड कप 1983 की कहानी सुनें आकाश की जुबानी
  • कपिल देव की अगुवाई में टीम इंडिया ने रचा था इतिहास
  • मदन लाल और मोहिंदर अमरनाथ ने गेंदबाजी में बिखेरा था जलवा
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

देश के दिग्गज पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) के उपर बनीं फिल्म '83' आज से सिनेमा घरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म में कपिल देव की भूमिका में रणवीर सिंह नजर आने वाले हैं. वहीं उनकी पत्नी रोमी भाटिया (Romi Bhatia) का रोल रणवीर सिंह की पत्नी एवं बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने निभाया है. फिल्म '83' को लेकर इन दिनों देश के क्रिकेटप्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. दरअसल यह फिल्म साल 1983 में इतिहास रचने वाली भारतीय टीम पर बनी है. 

1983 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट का ऐतिहासिक मुकाबला इंग्लैंड (England) में खेला गया था. वहीं इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला ऐतिहासिक क्रिकेट ग्राउंड लॉर्ड्स (Lord's) में खेला गया. फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया का सामना उस वक्त की बेहद मजबूत टीम वेस्टइंडीज के साथ हुई थी. लोगों को कम ही आशा थी कि भारतीय टीम कैरेबियाई टीम को मात देकर वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम कर पाएगी. लेकिन कपिल देव की अगुवाई में ना भारतीय टीम ने इतिहास रचा, बल्कि देश को गौरवान्वित करने का मौका भी दिया.

अफ्रीकी दौरे पर गेंद से ही नहीं बल्ले से भी अश्विन दिग्गजों को देंगे मात, रोहित के उपर भी रवि का साया

1983 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट की यादें अब भी क्रिकेट प्रेमियों के दिल में बसी हुई है. इसी कड़ी में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व टेस्ट विशेषज्ञ बल्लेबाज एवं मौजूदा समय में क्रिकेट एक्सपर्ट एवं कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने एक वीडियो के माध्यम से 1983 वर्ल्ड कप विजेताओं की जमकर सराहना की है. 

आकाश चोपड़ा द्वारा शेयर किया गया वीडियो यहां देखें:

बता दें 1983 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज को जीत के लिए 184 रनों का लक्ष्यदिया था. वहीं भारत द्वारा मिले इस लक्ष्य का पीछा करते हुए क्लाइव लॉयड की अगुवाई वाली कैरेबियन टीम 52 ओवरों में 140 रनों पर ढेर हो गई. देश के लिए फाइनल मुकाबले में मदन लाल और मोहिंदर अमरनाथ ने क्रमशः तीन-तीन एवं बलविंदर संधू ने दो और रोजर बिन्नी एवं कपिल देव ने एक-एक सफलता प्राप्त की थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Uttarakhand Cloudburst: Dharali में तबाही क्यों आई? Hemant Dhyani से जानिए हादसे के पीछे की कहानी
Topics mentioned in this article