आकाश चोपड़ा ने 2024 के 5 सबसे खतरनाक गेंदबाजों का किया चुनाव, बुमराह, अफरीदी, स्टार्क जैसे दिग्गजों को नहीं मिली जगह

Aakash Chopra Picks Top 5 T20I Pacers Of 2024: आकाश चोपड़ा ने साल 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर दुनिया भर के पांच टी20 तेज गेंदबाजों का चुनाव किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Aakash Chopra

Aakash Chopra Picks Top 5 T20I Pacers Of 2024: साल 2024 के समाप्त होने में गिनती के महज कुछ दिन शेष रहे गए हैं. कई क्रिकेटर पिछले दिनों बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के बारे में बातचीत कर रहे हैं. इसी दिशा में देश के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी उन पांच खिलाड़ियों का चुनाव किया है. जिन्होंने इस साल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. आकाश ने विपक्षी टीमों की गुणवत्ता के हिसाब से इन पांचों खिलाड़ियों का चुनाव किया है. यही नहीं उन्होंने इस बात का ध्यान भी रखा है कि खिलाड़ी कम से कम 10 मैचों में शिरकत किए हों. आकाश की तरफ से चुने गए टॉप फाइव खिलाड़ियों में जसप्रीत बुमराह, पैट कमिंस, शाहीन अफरीदी. नसीम शाह जैसे स्टार खिलाड़ियों का नाम गायब है. पूर्व क्रिकेटर की चुनी गई लिस्ट कुछ इस प्रकार है- 

अर्शदीप सिंह

अर्शदीप सिंह को आकाश चोपड़ा ने पहले स्थान पर रखा है. उनका मानना है कि अर्शदीप टीम के निर्धारित सभी पैरामीटर पर खरे उतरे. भारत के लिए उन्होंने नई गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन किया. यही वजह रहा कि ब्लू टीम की तरफ से शिरकत करते हुए वह 18 मैचों में 13.5 की औसत से 36 विकेट विकेट चटकाने में कामयाब रहे. मैच के दौरान सिंह ने 7.49 की इकोनॉमी रन खर्च किए, जो उन्हें एक किफायती गेंदबाज के रूप में दर्शाता है. 

अब्बास अफरीदी

दूसरे स्थान पर उन्होंने अब्बास अफरीदी को जगह दी है. यहां शाहीन अफरीदी का चुनाव नहीं करना थोड़ा अटपटा जरुर नजर आता है, लेकिन ये भी मानना होगा कि 2024 में शाहीन कुछ खास करिश्मा नहीं दिखा पाए. अब्बास अफरीदी ने अपनी टीम के लिए 18 मैचों में 14.96 की औसत से 30 सफलता हासिल की. इस दौरान उन्होंने 8.5 इकोनॉमी से रन खर्च किए. अब्बास के साथ खास बात यह रही कि उन्होंने अच्छी टीमों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए ज्यादातर विकेट चटकाए हैं. 

Advertisement

मथीशा पथिराना

भारतीय पूर्व क्रिकेटर ने तीसरे गेंदबाज के रूप में श्रीलंकाई युवा पेसर मथीशा पथिराना का चुनाव किया है. इस साल वह 16 मैचों में 13.25 की औसत से 28 विकेट चटकाने में कामयाब रहे. इस दौरान उन्होंने महज 7.67 की इकोनॉमी ने रन लुटाए, जो कि उन्हें किफायती गेंदबाज के रूप में दर्शाता है. 

Advertisement

लॉकी फर्ग्यूसन 

आकाश के चौथे चुनाव न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन हैं. जिन्होंने इस साल 10 मैचों में शिरकत करते हुए 9.25 की औसत से 20 सफलता प्राप्त की. खास बात ये रही कि इस दौरान उन्होंने महज 4.88 की इकोनॉमी के साथ कंजूसी रन खर्च किए. 

Advertisement

हारिस रऊफ 

टॉप फाइव में उन्होंने हारिस रऊफ को पांचवें स्थान पर रखा है. इस साल वह 17 मैचों में 19.00 की औसत से 27 विकेट झटकने में कामयाब रहे. इस दौरान उन्होंने 9.00 की इकोनॉमी से रन खर्च किए. आकाश ने रऊफ को पांचवें स्थान पर रखने के पीछे का वजह भी बताई है. उनका मानना है कि उन्होंने वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ तीन अहम सफलता प्राप्त की. इसके अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड में खेलते हुए सात विकेट लेना सराहनीय है. वहीं ऑस्ट्रेलिया में महज दो मैचों में पांच विकेट लेने की भी उन्होंने तारीफ की है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- रविचंद्रन अश्विन ने चुनी दुनिया की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग 11, कप्तान और सलामी बल्लेबाजों को देखकर चौंक जाएंगे आप

Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla
Topics mentioned in this article