रिकी पोंटिंग को देख एक सुर में चिल्लाए DC के खिलाड़ी 'सैय्या:', देखें Video

दिल्ली कैपिटल्स ने खिलाड़ियों का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सभी खिलाड़ी रिकी पोंटिंग के बस में चढ़ते ही 'सैय्या:' कहकर गाते हुए नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
डीसी के कोच रिकी पोंटिंग
मुंबई:

आईपीएल (IPL) के 15वें सीजन का रोमांच अपने चरम पर है. इस सीजन का 58वां मुकाबला बीते कल राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच नवी मुंबई स्थित डॉ डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में दिल्ली की टीम को 11 गेंद शेष रहते आठ विकेट से बड़ी जीत मिली. आरआर के खिलाफ मिली इस बड़ी जीत के साथ ही डीसी की टीम ने प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है. 

मैच से पहले टीम के खिलाड़ी 47 वर्षीय मुख्य कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) के साथ हंसी मजाक करते नजर आए. दरअसल दिल्ली की टीम ने खिलाड़ियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. इस वीडियो में सभी खिलाड़ी बस में बैठे हुए नजर आ रहे हैं. वहीं कोच पोंटिंग के बस में चढ़ते ही सभी खिलाड़ी एक सुर में 'सैय्या:' कहकर उन्हें पुकारने लगते हैं. बता दें सैय्या:' सांग्स को देश के स्टार सिंगर कैलाश खेर ने गाया है. 

Advertisement

IPL 2022, CSK vs MI: सम्मान के लिए आज मैदान में उतरेंगी दोनों टीमें, ये खिलाड़ी साबित हो सकते हैं 'X Factor', संभावित XI

Advertisement

बात करें मौजूदा सीजन में डीसी के प्रदर्शन के बारे में तो दिल्ली की टीम ने अबतक 12 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान टीम को छह मुकाबलों में विजयश्री हासिल हुई है, जबकि छह मुकाबलों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है. दिल्ली मौजूदा समय में 12 अंकों (+0.210) के साथ अंकतालिका में पांचवें स्थान पर स्थित है. 

Advertisement

दिल्ली की टीम को अगर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना है तो उसे अपने बचे हुए शेष मुकाबलों में जीत हासिल करनी होगी. इसके अलावा टीम को लक की भी जरूरत है. दिल्ली के अगले दो मुकाबले 16 मई को पंजाब किंग्स और 21 मई को मुंबई इंडियंस के साथ है.

Advertisement

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: लगातार दूसरे दिन रूसी फौज ने यूक्रेन पर Energy Plants को निशाना बना प्रहार किया
Topics mentioned in this article