6, 6, 6, 6, 6, और जो चमत्कार रिंकू सिंह ने किया, वह आईपीएल के इतिहास में कभी नहीं हुआ

Gujarat Titans vs Kolkata Knight Riders: रिंकू सिंह (Rinku Singh) के इस चमत्कार सरीखे प्रयास को करोड़ों फैंस जब-जब वीडियो से देखेंगे, तो उनके रौंगटे खड़े हो जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Gujarat Titans vs Kolkata Knight Riders: Rinku Singh ने चमत्कार सरीखी बल्लेबाजी से गुजरात से जीत छीन ली
नई दिल्ली:

रविवार को  इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार को वास्तव में यह लीग अपने चरम पर थी. केकेआर और गुजरात टाइटंस (KKR vs GT) के बीच खेले गए मुकाबले के आखिरी करीब पांच मिनट में स्टेडियम में वह जलजला आया, जो टूर्नामेंट के इतिहास में वास्तव में पहले कभी नहीं आया. केकेआर के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह (rinku singh) ने वह कारनामा कर दिया, जो आईपीएल के पिछले करीब 15 साल के इतिहास में कभी नहीं हुआ. जो किसी ने भी नहीं सोचा था, रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने वह कर डाला. और जो गुजरात के कोच आशीष नेहरा बाहर बैठे सोच रहे थे, उस पर पानी फेर डाला.

गुजरात से जीत के लिए मिले 205 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रहे केकेआर को एक समय वेंकटेश अय्यर (83) ने आसान जीत की ओर अग्रसर किया था, लेकिन तभी राशिद खान ने फेंके पारी के 17वें ओवर में हैट्रिक जड़कर गुजरात को ड्राइविंग सीट पर ला दिया, लेकिन असल पिक्कचर अभी बाकी थी, जो पारी के आखिरी 20वें ओवर में शुरू हुयी.

Advertisement

इस ओवर में केकेआर को जीत के लिए 29 रन बनाए थे. लेफ्टी पेसर यश दयाल की फेंकी पहली गेंद पर उमेश यादव ने एक रन लेकर रिंकू सिंह (Rinku Singh) को स्ट्राइक दी. और यहां से आखिरी पांच गेंदों पर मोदी स्टेडिय में आईपील इतिहास की सर्वोच्च क्रिकेटर अपने चरम पर थी. रिंकू सिंह ने एक के बाद एक लगातार पांच छक्के जड़कर केकेआर के लिए एक हारा हुआ मुकाबला जीत लिया. 

Advertisement
Advertisement

आईपीएल के पिछले 15 साल के इतिहास में पहले कभी ऐसा नहीं हुआ था जब किसी टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए पारी के आखिरी ओवर में 23 से ज्यााद रन बनाकर मैच जीता हो, लेकिन रिंकू के आतिशी प्रहारों से केकेआर ने आखिरी ओवर में जीत के लिए जरूरी 29 रन की जगह 31 रन बनाते हुए एक तय दिख रही हार को जीत में तब्दील कर दिया. 
 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* VIDEO: धोनी ने दिखायी चीते जैसी फुर्ती, तो अंपायर की भी खुल गयीं आंखें, और फैंस चिल्लाने लगे...
* VIDEO देखें: जडेजा ने पकड़ा बुलेट कैच, तो अंपायर का दहशत के मारे हुआ कुछ ऐसा हाल कि...

VIDEO: बाकी खबरें देखने के लिए हमारा YOU-TUBE चैनल SUBSCRIBE करें

Featured Video Of The Day
Maharashtra Election Results: Uddhav Thackeray की राजनीति को जनता ने क्यों नकारा ?