"23 अक्टूबर मेरे दिल में हमेशा स्पेशल रहेगा...", विराट कोहली की इंस्टाग्राम ने याद दिलाया वो खास दिन

भारत और पाकिस्तान के बीच टी 20 विश्व कप 2022 में 23 अक्टूबर को हुआ ऐतिहासिक मुकाबला कौन भुला सकता है भला. खासकर विराट कोहली जिन्होंने इस मुकाबले को इतिहास में पन्नों दर्ज करवाया.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
विराट कोहली की इंस्टाग्राम पोस्ट ने याद दिलाया ऐतिहासिक दिन
नई दिल्ली:

भारत और पाकिस्तान के बीच टी 20 विश्व कप 2022 में 23 अक्टूबर को हुआ ऐतिहासिक मुकाबला कौन भुला सकता है भला. खासकर विराट कोहली जिन्होंने इस मुकाबले को इतिहास में पन्नों दर्ज करवाया. पाकिस्तान के खिलाफ जिस शानदार अंदाज़ में विराट कोहली ने भारत को जीत दिलाई थी, उसे ना भारत, ना पाकिस्तान और ना ही पूरी दुनिया कभी भुला पाएगी. विराट कोहली की 82 रन की यादगार पारी ने भारत को जीत तो दिलाई ही, इसके 

अब जबकि विश्व कप समाप्त हो चुका है तो विराट कोहली ने एक बार फिर उस ऐतिहासिक दिन की याद दिला दी है. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर कोहली ने  लिखा है कि " 23 अक्टूबर 2022 का दिल मेरे दिल में हमेशा खास रहेगा. इससे पहले किसी क्रिकेट मैच में इस तरह की एनर्जी फील नहीं की. क्या गौरवशाली शाम थी वो!


विराट कोहली की इस पोस्ट पर देखते ही देखते लाखों लाइक्स और कॉमेंट्स आ गए है. लोगों का कहना है कि वाकई इस तरह का मैच और पारी पहले कभी नहीं देखी. बता दें कि खुद विराट कोहली ने भी इस मैच के बाद ये स्वीकार किया कि उनके करियर की ये बेस्ट इनिंग थी. 


भारत और पाकिस्तान के बीच टी 20 विश्व कप 2022 के पहले ही मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया था. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 159 रन बनाए थे. वहीं टारगेट का पीछा करते हुए 50 से कम के स्कोर तक भारत के टॉप के 4 बल्लेबाज़ पैवेलियन लौट चुके थे. इस स्थिति से विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने भारत के लिए जीत की नींव रखी और आखिर में भारत ने अंतिम बॉल पर ये मुकाबला जीत लिया था. हैरिस रऊफ के ओवर में विराट कोहली के 2 छक्कों ने मैच को पूरी तरह से पलट दिया था. इस मैच को सालों साल याद किया जाएगा.

Featured Video Of The Day
UP Madarsa News: मदरसे पर बीच डिबेट से क्यों भाग गए मौलाना? | Sucherita Kukreti | Mic On Hai
Topics mentioned in this article