दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ 148 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की शुरुआत खराब रही. 19 वर्षीय पाकिस्तानी तेज गेंदबाज नसीम शाह ने अपना पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे भारत के उपकप्तान केएल राहुल को पारी की दूसरी गेंद पर डक पर आउट कर दिया. लंबे ब्रेक के बाद टी20 में वापसी कर रहे राहुल के लिए एशिया कप अभियान की शुरुआत बेहद खराब रही.
जिम्बाब्वे के खिलाफ भी राहुल के बल्ले से कोई बड़ा स्कोर नहीं आया. अपने सीमित ओवर क्रिकेट का पहला मैच खेल रहे राहुल को नसीम शाह द्वारा एक अच्छी लेंथ की गेंद पर आउट किया. पहले ही ओवर में उनकी अंदर आती हुई गेंद ने अंदरुनी किनारा लिया और गेंद सीधे विकेट में जाकर लगी. इसके बाद ऐसा लग रहा था कि सूर्य कुमार यादव और रविंद्र जड़ेजा की जोड़ी भारत को जीत के नजदीक आसानी से ले जाएगी लेकिन नसीम शाह को आक्रमण पर लाते ही उन्होंने सूर्यकुमार यादव को बोल्ड कर दिया और भारत को एक बड़ा झटका लगा.
नसीम शाह ने आज ही इस मैच में पाकिस्तान के लिए डेब्यू किया है. उन्होंने अपने शुरुआती तीन ओवरों में 16 रन देकर भारत के 2 सबसे महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए. भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था.