PAK vs SA: 18 साल के अफ्रीकी तेज गेंदबाज के बाजुओं में दम देखकर विश्व क्रिकेट हैरान, पाकिस्तान के खिलाफ इतनी तेज गेंद डालकर चौंकाया

Kwena Maphaka Fastest Bowling Speed vs PAK: 184 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने अपने अहम खिलाड़ी बाबर आजम को चार गेंदों पर शून्य पर खो दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Kwena Maphaka Fastest Bowling vs PAK

Kwena Maphaka Bowling Speed vs PAK: डेविड मिलर की धमाकेदार बल्लेबाजी और जॉर्ज लिंडे के हरफनमौला प्रदर्शन ने पाकिस्तान को हैरान कर दिया, क्योंकि दक्षिण अफ्रीका ने मंगलवार रात डरबन में पहले टी20 मैच में 11 रन की जीत के साथ तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. मिलर ने 205.00 की स्ट्राइक रेट से 82 रन की तूफानी पारी खेलकर पाकिस्तान को धूल चटा दी. दूसरी ओर, लिंडे ने 42 रन की तेज पारी खेली और 21 रन पर 4 विकेट के आंकड़े के साथ गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को परेशान किया.

18 साल के अफ्रीकी तेज गेंदबाज़ क्वेना मफाका ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान सबसे तेज़ गेंद डालने वाले गेंदबाज़ रहे, क्वेना मफाका ने 151.6 किमी/घंटे की रफ़्तार से गेंद डालकर शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ को भी पीछे छोड़ दिया. शाहीन ने 143.8 किमी/घंटे की रफ्तार से गेंद डाला तो हारिस रऊफ ने 146.3 किमी/घंटे की रफ्तार से गेंद डाली. क्वेना मफाका की गति को देखते हुए अब उन्हें तेज़ गेंदबाज़ों के भविष्य के रूप में देखा जा रहा है.

Advertisement

184 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने अपने अहम खिलाड़ी बाबर आजम को चार गेंदों पर शून्य पर खो दिया. तेजी से रन बनाने की मांग के साथ, सैम अयूब ने दो चौके लगाए और 15 गेंदों पर 31 रन बनाकर ड्रेसिंग रूम लौट गए. विकेट गिरते रहे, जबकि कप्तान मोहम्मद रिजवान ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी पारी को आगे बढ़ाया. उन्होंने पाकिस्तान को मैच में बनाए रखने के लिए स्ट्राइक रोटेट करना जारी रखा. उन्होंने परिस्थिति के अनुसार तेजी दिखाई और 17वें ओवर में अपनी सफलता की नींव रखी. शाहीन अफरीदी ने चौका लगाकर लय बनाई और रिजवान ने लगातार दो छक्के लगाकर स्कोर को और ऊपर पहुंचा दिया.

Advertisement

17वें ओवर में 24 रन बनाकर पाकिस्तान ने 18 गेंदों पर 36 रन बना लिए. जॉर्ज लिंडे ने लगातार गेंदों पर शाहीन और इरफान खान के विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका को जीत की ओर बढ़ाया. 11 गेंदों में 31 रन की जरूरत थी, ऐसे में रिजवान के बल्ले से निकली एक खास पारी ही पाकिस्तान की उम्मीद बची थी. उन्होंने अंतिम ओवर में तीन बार बाउंड्री लगाकर स्कोर को 19 रन पर पहुंचा दिया. रिजवान (74) ने युवा क्वेना मफाका के खिलाफ अपना विकेट खो दिया और दक्षिण अफ्रीका की जीत पक्की हो गई.

Advertisement

(ANI इनपुट के साथ)

Featured Video Of The Day
Tech Tip: Documents को Sacn करें बिना Apps इंस्टॉल किए | Gadgets 360 With Technical Guruji