Jamie Smith Unique Century Record As England Test Batsman: भारत-इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मुकाबले का तीसरा दिन कुछ ऐसा रहा मानों कब क्या हो पता नहीं, पहले सेशन की शुरुआत में तो भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने दो गेंदों पर दो विकेट चटकाए, लेकिन जेमी स्मिथ ने जवाबी शतक जड़कर इंग्लैंड को वापसी दिलाई और मेजबान टीम ने दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन लंच तक पांच विकेट पर 249 रन बना लिए. वैसे स्मिथ के 82 गेंदों पर 102 रन की पारी के बावजूद इंग्लैंड, भारत के 587 रन के स्कोर से काफी दूर है. स्मिथ ने एक सत्र से भी कम समय में यादगार शतक जड़ा और हैरी ब्रुक (127 गेंदों पर 91 रन) ब्रेक के समय 165 रनों की साझेदारी हो चुकी थी. इंग्लैंड ने पहले दो घंटे के खेल में 27 ओवर में 172 रन बना लिए थे.
जेमी स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास
इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज़ जेमी स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में एक नया इतिहास रच दिया है. वह पहले ऐसे इंग्लिश बल्लेबाज़ बन गए हैं जिन्होंने लंच से पहले एक ही सत्र में 100+ रन बनाए, जबकि वह तीसरे दिन ही बल्लेबाजी करने उतरे यानि वो इससे पहले वाले दिन रात भर नाबाद नहीं थे और पहले सत्र में ही शानदार शतक पूरा किया.
इस उपलब्धि ने उन्हें एक खास क्लब में शामिल कर दिया है, क्योंकि क्रिकेट इतिहास में लंच से पहले शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ों की संख्या बेहद कम है. लेकिन जेमी स्मिथ का ये कारनामा इसलिए भी अनोखा है क्योंकि वह दिन की शुरुआत में क्रीज पर आए थे, और तेज़तर्रार बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ एक सत्र में शतक ठोक दिया.
दिन की शुरुआत तीन विकेट पर 77 रन से करने वाली इंग्लैंड की आधी टीम सुबह के सत्र के दूसरे ओवर में ही आउट हो गई, जब सिराज ने जो रूट (22) और बेन स्टोक्स (0) को विकेट के पीछे कैच करा दिया. रूट का आउट होना आसान था क्योंकि उन्हें लेग साइड में हल्की गुदगुदी हुई जबकि स्टोक्स को पहले ही ओवर में तेजी से उठती गेंद पर आउट होना पड़ा. इसके बाद एक समय इंग्लैंड का स्कोर 84 रन पर पांच विकेट हो गया था, लेकिन स्मिथ और ब्रूक ने आक्रमण जारी रखा और विपक्षी टीम पर दबाव बनाया.
प्रसिद्ध कृष्णा को शॉर्ट बॉल प्लान लागू करने के लिए लाया गया था, जिसमें लेग साइड पर छह फील्डर थे, लेकिन यह विफल रहा क्योंकि स्मिथ ने सुबह के 12वें ओवर में उनसे बेहतर प्रदर्शन किया, जिसमें 23 रन बने. इस ओवर में चार चौके और डीप स्क्वायर लेग पर एक छक्का लगा. भारत ने कृष्णा के साथ इसे जारी रखा, जिनके अगले ओवर में 11 रन बने. सत्र के बाद उनके आंकड़े 8-0-61-0 थे.