एक दशक से अधिक समय में NDTV समूह की बेहतरीन पहली तिमाही, डिजिटल शाखा के लिए सर्वश्रेष्ठ तिमाही

Read Time: 2 mins

NDTV समूह ₹23.2 करोड़ के कर-पश्चात लाभ के साथ पिछले 14 वर्ष में वर्ष की सर्वश्रेष्ठ पहली तिमाही (Q1) घोषित करता है. पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में समूह के राजस्व में ₹18 करोड़ की वृद्धि हुई है.

गौरतलब है कि पिछले वर्ष की पहली तिमाही में एक अपवाद (निवेश की बिक्री) शामिल था. यदि उसे छोड़ दिया जाए, तो पिछले वर्ष की तुलना में राजस्व में ₹24.5 करोड़ की वृद्धि हुई है और मुनाफे में पिछले वर्ष की तुलना में ₹13.7 करोड़ की बढ़ोतरी हुई.

NDTV समूह की टेलीविज़न शाखा NDTV लिमिटेड ने ₹12.5 करोड़ का लाभ दर्ज किया है. मुनाफे के लिहाज़ से पहली तिमाही के लिए यह समूह के इतिहास का दूसरा सर्वश्रेष्ठ नतीजा है. यदि पिछले वर्ष की पहली तिमाही में दर्ज अपवाद को छोड़ दिया जाए, तो यह टेलीविज़न कंपनी के इतिहास की सर्वश्रेष्ठ पहली तिमाही है.

कंपनी की डिजिटल शाखा NDTV कन्वर्जेन्स के लिए यह अब तक की सर्वश्रेष्ठ तिमाही रही, और उसने सर्वाधिक राजस्व दर्ज किया. कर-पश्चात लाभ ₹13.7 करोड़ के सार्वकालिक उच्चतम स्तर पर रहा.

समूह ने काफी तेज़ी से अपनी बाहरी देनदारियों को कम करना जारी रखा है, जो इस तिमाही में ₹6 करोड़ (बैंक ऋण सहित) और तीन साल पहले (31 मार्च, 2019 को) की तुलना में ₹206 करोड़ (बैंक उधार सहित) कम हैं.

पत्रकारों तथा प्रोड्यूसरों की अपनी शानदार टीम के उत्कृष्ट योगदान और अपने साझीदारों तथा विज्ञापनदाताओं के निरंतर समर्थन के लिए समूह बेहद आभारी है.

Featured Video Of The Day
चुनाव जीतने के बाद क्या बोली Kalpana Soren?
Topics mentioned in this article