CWG 2022: भारतीय रेसलरों ने लगाई गोल्ड की हैट्रिक, नवीन ने PAK पहलवान को हराकर जीता स्वर्ण

भारतीय पहलवान नवीन ने शनिवार को बर्मिंघम में पाकिस्तान के मोहम्मद शरीफ ताहिर को 9-0 से गोल्ड मेडल जीत लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
Naveen ने जीता गोल्ड मेडल
नई दिल्ली:

भारतीय पहलवान नवीन ने राष्ट्रमंडल खेलों (Birmingham Commonwealth Games) में पुरुषों की 74 किग्रा फ्रीस्टाइल में गोल्ड मेडल जीत लिया है. नवीन (Wrestler Naveen) ने फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के मोहम्मद शरीफ ताहिर को 9-0 से हराया. भारतीय पहलवानों के लिए ये दिन का तीसरा गोल्ड मेडल है.  इससे पहले विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) और रवि दहिया (Ravi Kumar Dahiya) ने अपने अपने भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता. इन खेलों में भारतीय रेसलरों द्वारा ये 6वां गोल्ड मेडल है. जबकि पूजा गहलोत ने शनिवार को 50 किलो वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीता. 

उन्होंने सेमीफाइनल में नाइजीरिया के ओग्बोना एमैन्युअल जॉन को तकनीकी श्रेष्ठता पर हराया था. इसके बाद सिंगापुर के हांग यू लोउ और इंग्लैड के चार्ली जेम्स बोलिंग को मात दी. 

Advertisement

बर्मिंघम (Birmingham 2022) में भारत के लिए पदकों की संख्या कुल 34 हो गई है. इसमें 12 गोल्ड, 11 सिल्वर और 11 ब्रॉन्ज मेडल हो गए हैं. फिलहाल पदक तालिका में भारत (India at CWG 2022) पांचवें स्थान पर बना हुआ है. 

Advertisement

* CWG 2022: रवि दहिया के बाद पहलवान विनेश फोगाट ने जीता गोल्ड, भारत के लिए 11वां गोल्ड

CWG 2022: रवि कुमार दहिया ने जीता गोल्ड, 57 किलो वर्ग कुश्ती में जीता, भारत के लिए 10वां स्वर्ण 

Chennai Chess Olympiad: गुकेश की आठ मैचों में आठवीं जीत, भारत ‘B' ने अमेरिका को हराया चौंकाया 

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Advertisement

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: Iran ने India और Pakistan के बीच मधयस्थता की पेशकश की, कहा- शांति लाएंगे
Topics mentioned in this article