दक्षिणी दिल्ली में मैनहोल के अंदर जहरीली गैस से दो लोगों की मौत

पुलिस को जावेद नाम के एक व्यक्ति ने फोन कर घटना की सूचना दी, पुलिस को आशंका है कि दोनों व्यक्ति मैनहोल में केबल चोरी करने के लिए उतरे थे

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

दक्षिण दिल्ली के सूर्या होटल के पास बुधवार को मैनहोल में केबल चोरी करने के लिए उतरे दो लोगों की जहरीली गैस के कारण मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस को बुधवार सुबह जावेद नाम के एक व्यक्ति ने फोन कर सूचित किया कि मथुरा रोड पर सूर्या होटल ट्रैफिक सिग्नल के पास एक मैनहोल के अंदर एक व्यक्ति बेहोश पड़ा है और उसके शरीर पर चोट के कोई निशान भी नहीं हैं.

जब पुलिस मौके पर पहुंची तो मैनहोल के अंदर दो लोग मृत मिले. पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक मृतक की पहचान जामिया नगर के बटला हाउस निवासी सलीम के रूप में हुई है, जबकि दूसरे की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.

उन्होंने कहा कि सलीम का आपराधिक रिकॉर्ड था और उस पर कम से कम 12 आपराधिक मामले दर्ज थे. अधिकारियों ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों की मौत मैनहोल के अंदर जहरीली गैस से हुई. उन्होंने कहा कि दोनों शवों को एम्स के शवगृह में रखा गया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Dharmendra Dies: धर्मेंद्र का निधन, सदमे में पूरा बॉलीवुड, Amitabh, Aamir Khan श्मशान घाट पहुंचे
Topics mentioned in this article