महिला ने उल्टी करने के लिए बस की खिड़की से सिर निकाला, सटकर निकले दूसरे वाहन ने कुचला

दिल्ली के अलीपुर इलाके में हुआ हादसा, हरियाणा रोडवेज की बस में सफर कर रही 20 साल की महिला की मौत

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:

दिल्ली के अलीपुर इलाके में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ. एक 20 साल की महिला का सिर दो वाहनों के बीच बुरी तरह कुचल गया जिससे उसकी मौत हो गई. यह घटना तब हुई जब हरियाणा रोडवेज की बस से सिर बाहर निकालकर महिला उल्टी कर रही थी.

हरियाणा रोडवेज की बस में सफर कर रही महिला को उल्टी आने पर उसने खिड़की से सिर बाहर निकाला. इसी बीच कोई अज्ञात वाहन आया और बस के बेहद करीब से गुजरा. इससे महिला का सिर दोनों वाहनों के बीच फंसकर बुरी तरह कुचल गया.

बीस साल की मृत महिला बबली यूपी के प्रतापगढ़ की रहने वाली थी. बबली आईएसबीटी कश्मीरी गेट से हरियाणा रोडवेज की बस में लुधियाना जा रही थी. महिला के साथ उसका देवर संतोष, उसकी बहन पूनम और उनके 3 बच्चे थे. 

अलीपुर के खामपुर इलाके में महिला को उल्टी की इच्छा हुई तो उसने बस की खिड़की को सिर से बाहर निकाला. इसी बीच कोई अज्ञात वाहन बस से सटकर गुजरा और महिला का सिर बुरी तरह कुचल गया. पुलिस केस दर्ज करके उस अज्ञात वाहन का पता लगा रही है.

Featured Video Of The Day
South Indian States को सता रही परिसीमन की चिंता, संसद में प्रतनिधित्व कम होने का डर? | NDTV Xplainer
Topics mentioned in this article