नोएडा में आवारा कुत्ते आतंक फैला रहे हैं. सोसायटियों की सड़कों पर आवारा कुत्तों से पूरा शहर त्रस्त है. आए दिन खूंखार कुत्ते लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं. ताजा मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ला रेजिडेंशिया सोसायटी का है, जहां पार्क में घूमने के लिए जा रही एक महिला पर कुत्तों के झुंड ने हमला बोल दिया. महिला ने हिम्मत से काम लिया और जैसे-तैसे उन कुत्तों को भगा दिया. महिला की निडरता के कारण ही कुत्ते महिला उसको नहीं काट पाए. इस घटना के बाद सोसाइटी के लोगों में रोष है.
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में कुत्तों द्वारा हमला करने की घटनाएं आए दिन होती रहती हैं. ला रेजिडेंशिया सोसायटी की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि एक महिला सोसाइटी के पार्क में घूमने के लिए जा रही है. वह जैसे ही पार्क में प्रवेश करती है कुत्तों का झुंड उस पर हमला कर देता है. कुत्तों के हमला करते ही महिला काफी घबरा जाती है और खुद को बचाने की काफी कोशिश करती है. लेकिन कुत्ते लगातार उस पर हमला करने की कोशिश करते हैं. महिला हिम्मत से काम लेती है और उन कुत्तों को भगाने में सफल हो जाती है.
महिला पर कुत्तों के हमले का यह वीडियो पास में ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस घटना को लेकर सोसाइटी के लोगों में रोष है. उनका कहना है कि अगर महिला ने हिम्मत नहीं दिखाई होती, तो कुत्ते उसको काटकर घायल भी कर सकते थे. लोगों का कहना है कि कुत्तों के आतंक को खत्म करने के लिए प्राधिकरण ने डॉग पॉलिसी बनाई थी, जो कागजों में सिमट कर रह गई है.