नोएडा में झुग्गियों में लगी भीषण आग, दो छोटे बच्चों की झुलसने से मौत

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृत दोनों बच्चों के परिवार को चार लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
नोएडा में झुग्गियों में आग लगने पर उठता धुंआ.
नई दिल्ली:

दिल्ली से सटे नोएडा (Noida) के बहलोलपुर में आज भीषण आग लग गई. इससे दो छोटे बच्चों की मौत हो गई.  बहलोलपुर की कई झुग्गियों में भीषण आग लगी. आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. फायर कर्मियों द्वारा आग बुझने के प्रयास किए जा रहे हैं. नोएडा के थाना फेस 3 इलाके में आग लगने की यह घटना हुई है. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृत दोनों बच्चों के परिवार को चार लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है.

नोएडा फेस-3 के बहलोलपुर में झुग्गियों में आग लगने से दो छोटे बच्चों की मौत हो गई है. उनकी आग में झुलसने से मौत हुई है. पुलिस के मुताबिक ऐसा लगता है बच्चे सो रहे थे,  इसी दौरान हादसा हुआ. मृत बच्चों की पहचान नहीं हो पाई है. बच्चों की उम्र दो से तीन साल के बीच है.

Advertisement

Advertisement

बहलोलपुर गांव नोएडा के फेज 3 इलाके में आता है. यहां बड़ी संख्या में झुग्गियां हैं. 

Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: 'लक्ष्मण टीला' था तो वक्फ के पास कैसे गया | CM Yogi | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article