बेंगलुरु में अपार्टमेंट परिसर की पार्किंग के बाहर सुरक्षा गार्ड की बेटी को एसयूवी ने कुचला

सूत्रों ने कहा कि इमारत के सुरक्षा गार्ड परिवार ने सोचा कि उनकी बेटी अरबीना जथार को गिरने के बाद चोटें लगी हैं. सेंट जॉन्स हॉस्पिटल में पोस्टमॉर्टम के दौरान डॉक्टर ने चोटों पर संदेह जताया.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
तीन साल की बच्ची अपार्टमेंंट के बाहर खेल रही थी.
बेंगलुरु:

बेंगलुरु में एक अपार्टमेंट परिसर के बाहर खेल रही तीन साल की बच्ची की आज पार्किंग से बाहर आ रही एक कार ने कुचल दिया. दक्षिण-पूर्व बेंगलुरु के बेलंदूर में सड़क के उस पार लगे एक सीसीटीवी ने बहुत परेशान करने वाले दृश्य कैद किए. इस दृश्य में एक एसयूवी पार्किंग से निकलते समय कुछ सेकंड रुकती है और फिर बच्ची को कुचल देती है.

बच्ची को दाहिने हाथ, कंधे और अन्य अंगों पर चोटें आईं. वीडियो में दिख रहा है कि जब कार चली गई तब भी वह चलती रही. लेकिन बाद में अस्पताल में उसकी मौत हो गई.

सूत्रों ने कहा कि इमारत के सुरक्षा गार्ड परिवार ने सोचा कि उनकी बेटी अरबीना जथार को गिरने के बाद चोटें लगी हैं. सेंट जॉन्स हॉस्पिटल में पोस्टमॉर्टम के दौरान डॉक्टर ने चोटों पर संदेह जताया.

जब पुलिस ने मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो पता चला कि उसे किसी कार ने कुचल दिया था.

पुलिस ने भारतीय दंड संहिता और भारतीय मोटर वाहन अधिनियम के तहत हिट एंड रन केस का मामला दर्ज किया गया है.

फिलहाल मामले की जांच चल रही है. चूंकि कार सड़क पर एक पैदल यात्री बच्ची के ऊपर चढ़ गई, इसलिए अपराध यातायात विभाग के अंतर्गत आएगा. मामला आगे की जांच के लिए बेलंदूर यातायात पुलिस स्टेशन को स्थानांतरित कर दिया जाएगा.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि कार मालिक की पहचान कर ली गई है. इस बात की जांच की जा रही है कि घटना के वक्त कार कौन चला रहा था.

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: सुरक्षाबलों को Terrorist Adil की तलाश, हमले का बताया जा रहा Mastermind
Topics mentioned in this article