संदीप दीक्षित उप राज्यपाल से मिले, अरविंद केजरीवाल के आरोपों की जांच की मांग

संदीप दीक्षित ने उप राज्यपाल वीके सक्सेना से अपील की कि दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा उन पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच करवाई जाए

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कांग्रेस के पूर्व सांसद संदीप दीक्षित (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:

कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने शुक्रवार को दिल्ली के उप राज्यपाल वीके सक्सेना से अपील की कि दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा उन पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच करवाई जाए. संदीप दीक्षित ने यहां सक्सेना से भेंट की और उन्हे तीन पन्नों का एक पत्र सौंपा. उन्होंने दिल्ली की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार पर उनके विरुद्ध ‘दुष्प्रचार' का आरोप लगाया.

उन्होंने ट्वीट किया , ‘‘ (मैं) दिल्ली के उपराज्यपाल से मिला और उनसे भ्रष्टाचार के उन विभिन्न आरोपों की जांच कराने का अनुरोध किया जो अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और मीडिया एवं पार्टी में उनके समर्थक पिछले आठ सालों से मेरे बारे में लगा रहे हैं. मैंने उनसे अनुरोध किया है कि या तो मुझपर मुकदमा चलाया जाए या उन्हें झूठा साबित किया जाए.''

सदीक्षित ने उपराज्यपाल को सौंपे पत्र को भी ट्विटर पर साझा किया. इस पत्र में उन्होंने केजरीवाल सरकार पर उनकी संपत्ति एवं कारोबार के बारे में सार्वजनिक रूप से बयान जारी कर ‘पूरी तरह मनगढंत एवं दुर्भावनापूर्ण अभियान' चलाने का आरोप लगाया है.

पूर्व सांसद दीक्षित दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे हैं.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Cabinet Portfolio: महाराष्ट्र में विभागों का बंटवारा, देखें 10 बड़े Updates