शर्मनाक! हमले में जख्मी पति ने तोड़ा दम, मेडिकल स्टाफ ने प्रेग्नेंट पत्नी से ही साफ करवाया बेड पर लगा खून

मामला डिंडौरी के लालपुर गांव का है. जमीन विवाद में एक ही परिवार के 4 लोगों पर जानलेवा हमला हुआ था. इनमें शिवराज भी शामिल था. उसे इलाज के लिए गाड़ासरई स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था. मौत के बाद अस्पताल के स्टाफ ने उनकी प्रेग्नेंट पत्नी से बेड पर लगा खून साफ करवाया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
डिंडौरी:

मध्य प्रदेश के आदिवासी बहुल डिंडौरी जिले में स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ का अमानवीय चेहरा सामने आया है. यहां एक शख्स की मौत के तुरंत बाद मेडिकल स्टाफ ने उसकी प्रेग्नेंट पत्नी से बेड पर लगा खून साफ करवाया. NDTV को एक्सक्लूसिव तस्वीरें मिली हैं, जिसमें अस्पताल के बेड पर शिवराज का खून से लथपथ सव पड़ा है. जबकि उनकी 5 महीने की प्रेग्नेंट पत्नी बेड पर लगा खून साफ कर रही हैं. यह घटना अस्पताल में दम तोड़ने वाले मरीजों और शोक में डूबे उनके परिवार के सदस्यों के साथ हेल्थकेयर स्टाफ के व्यवहार पर गंभीर सवाल उठाती है.

मामला डिंडौरी के लालपुर गांव का है. रिपोर्ट के मुताबिक, हमले में गंभीर रूप से जख्मी शिवराज और रामराज को इलाज के लिए गाड़ासरई स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था. यहां इलाज के दौरान शिवराज ने दम तोड़ दिया. अस्पताल के स्टाफ ने उनकी प्रेग्नेंट पत्नी रोशनी को कथित तौर पर खून से सने अस्पताल के बिस्तर को साफ करने के लिए कहा था. 

शर्मनाक : 2 महीने से नहीं मिली पेंशन, 2 KM तक घिसटते हुए पोस्ट ऑफिस गई बुजुर्ग दिव्यांग महिला

Advertisement

डॉक्टर का दावा- सबूत जुटाने के लिए उठवाए थे खून के सैंपल
गाड़ासरई स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. चंद्रशेखर टेकम ने इस दौरान मेडिकल स्टाफ का बचाव किया है. उन्होंने दावा किया कि मृतक की पत्नी को सबूत के तौर पर खून के धब्बे कलेक्ट करने को कहा गया था. उन्हें बेड साफ करने को कतई नहीं कहा गया. हालांकि, अस्पताल का वीडियो डॉक्टर के दावों से अलग है. इसमें मृतक शिवराज की पत्नी को बेड की चादर पर लगा खून साफ करते देखा जा सकता है.

Advertisement

जमीन विवाद में हुआ था हमला
रिपोर्ट के मुताबिक, जमीन विवाद में एक शख्स और उसके 3 बेटों पर जानलेवा हमला हुआ था. इस दौरान बाप और एक बेटे की मौत हो गई, जबकि दो बेटों को गंभीर हालत में गाड़ासरई स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था. यहां बड़े बेटे शिवराज ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.  जबकि छोटे भाई रामराज की हालत नाजुक बताई जा रही है. उसे जिला अस्पताल में रेफर किया गया है. फिलहाल वो इंटेंसिव केयर यूनिट में है.

Advertisement

पुलिस ने 7 लोगों पर दर्ज किया केस
पुलिस ने इस मामले में 7 लोगों के खिलाफ हत्या समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया है. पूछताछ के लिए कुछ संदिग्धों को भी हिरासत में लिया गया है. फिलहाल पुलिस की जांच जारी है.

Advertisement


गाजियाबाद: पेशाब से आटा गूंथकर रोटियां बनाकर खिलाती रही मेड, 8 साल बाद सीसीटीवी से खुला राज

Featured Video Of The Day
Tirupati Stampede: हादसे पर होने लगी सियासत, YSR Congress ने कहा- तय हो राजनीतिक जवाबदेही
Topics mentioned in this article