दिल्ली में अधिकतर अस्पतालों में केवल 8 से 12 घंटे के लिए ऑक्सीजन मौजूद : मनीष सिसोदिया

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, अगर कल सुबह तक पर्याप्त मात्रा में अस्पतालों में ऑक्सिजन नहीं पहुंची तो हाहाकार मच जाएगा

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

Delhi Coronavirus: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की स्थिति को लेकर दावा किया है कि दिल्ली में अधिकतर अस्पतालों में केवल अगले 8 से 12 घंटे के लिए ही ऑक्सीजन उपलब्ध है. एक ट्वीट कर मनीष सिसोदिया ने कहा है कि- "दिल्ली में अधिकतर अस्पतालों में केवल अगले 8 से 12 घंटे के लिए ही ऑक्सिजन उपलब्ध है. हम एक हफ़्ते से दिल्ली को ऑक्सिजन सप्लाई कोटा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं जो कि केंद्र सरकार को करना है. अगर कल सुबह तक पर्याप्त मात्रा में अस्पतालों में ऑक्सिजन नहीं पहुँची तो हाहाकार मच जाएगा."

मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सिजन स्टॉक की मौजूदा स्तिथि के बारे में बताया है-

प्रमुख सरकारी अस्पताल में बाकी ऑक्सीजन स्टॉक-
DDU हॉस्पिटल- 12 घन्टे
बुराड़ी हॉस्पिटल- 8 घन्टे
अंबेडकर हॉस्पिटल- 24 घन्टे
आचार्य भिक्षु हॉस्पिटल- 10-12 घन्टे
दीप चंद बंधु हॉस्पिटल- 8 घन्टे
संजय गांधी हॉस्पिटल- 12 घन्टे
LNJP हॉस्पिटल- 12 घन्टे
बाबा साहेब अंबेडकर हॉस्पिटल- 8-10 घन्टे

प्रमुख प्राइवेट अस्पताल में बाकी ऑक्सीजन स्टॉक-
बीएल कपूर- 8-10 घन्टे
बत्रा हॉस्पिटल- 8-9 घन्टे
वेंकटेश्वर हॉस्पिटल- 4 घन्टे
स्टीफेंस- 12-15 घन्टे
गंगाराम हॉस्पिटल- 16-18 घन्टे
होली फैमिली- 24 घन्टे
मैक्स पटपड़गंज- 8-10 घन्टे
बालाजी- 48 घन्टे
श्री अग्रसेन- 48 घन्टे
महाराजा अग्रसेन- 5 घन्टे

Advertisement
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War के 3 साल पूरे, लाखों की गई जान, करोड़ों हुए बेघर, War से जुड़े 10 Updates
Topics mentioned in this article