मुंबई में कार की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत, दो घायल

आरोपी ड्राइवर मुकेश प्रदीप सिंह ने वर्ल्ड ट्रेड सेंटर गेट नंबर 4 और गेट नंबर 6 के सामने पैदल चलने वालों को टक्कर मारी

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
मुंबई:

मुंबई के कफ परेड में कार ने चार लोगों को टक्कर मार दी जिसमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो घायल हो गए. पुलिस के मुताबिक कार नंबर MH01DT7823 के ड्राइवर मुकेश प्रदीप सिंह ने वर्ल्ड ट्रेड सेंटर गेट नंबर 4 के सामने आसिफ अहमद शेख को और वर्ल्ड ट्रेड सेंटर गेट नंबर 6 के सामने तीन पैदल चलने वालों को टक्कर मार दी.

हादसे में नवी मुंबई पुलिस कमिश्नरेट में कार्यरत 36 साल के वरिष्ठ क्लर्क प्रसेनजीत गौतम ढडसे की मृत्यु हो गई. हादसे में  43 साल के नितेश कुमार मंडल, एजीएम, भारतीय रिजर्व बैंक और 35 साल के सुजय कुमार विश्वास, एसबीआई कैपिटल के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट घायल हो गए हैं. घायलों का बंबई अस्पताल में इलाज चल रहा है. 

आरोपी ड्राइवर के खिलाफ 179/2022  के तहत अपराध दर्ज किया गया है.

Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: हाइवे पर हर तरफ़ आग, झुलसे हुए लोग और जलती गाड़ियां | News Headquarter
Topics mentioned in this article