दिल्ली प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को मुस्लिम महिलाओं ने बांधे रक्षा सूत्र

रक्षा बंधन पर दिल्ली हज कमेटी की अध्यक्ष कौसर जहां ने मुस्लिम बहनों के साथ मिलकर वीरेंद्र सचदेवा को राखियां बांधीं

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दिल्ली हज कमेटी की अध्यक्ष कौसर जहां ने मुस्लिम बहनों के साथ वीरेंद्र सचदेवा को रक्षा सूत्र बांधे.
नई दिल्ली:

रक्षा बंधन के अवसर पर दिल्ली हज कमेटी की अध्यक्ष कौसर जहां ने मुस्लिम बहनों के साथ मिलकर दिल्ली प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को रक्षा सूत्र बांधा. इस मौके पर वीरेंद्र सचदेवा ने सभी बहनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में समाज का हर वर्ग आपस में परस्पर प्रेम भाव के साथ जीवन व्यतीत कर रहा है. 

साथ ही उन्होंने रक्षा बंधन के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 33 करोड़ महिलाओं को एलपीजी गैस सिलिंडर में 200 रुपये की कमी करके रक्षा बंधन का उपहार देने पर उनको धन्यवाद दिया. 

इस मौके पर मौजूद दिल्ली स्टेट हज कमेटी की अध्यक्ष कौसर जहां ने सबका साथ, सबका विकास और सबका प्रयास का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि, देश में जब से मोदी जी की सरकार आई है तब से बिना किसी भेदभाव के हर योजना का लाभ हर वर्ग को पहुंच रहा है.

Featured Video Of The Day
Bihar Politics: विपक्ष 'वोट' में उलझा, Nitish Kumar ने चला 'महिला कार्ड'! बिहार में कौन मारेगा बाजी?
Topics mentioned in this article