जम गए झील और झरने, लाहौल स्पीति और किन्नौर में दिखा अजब नजारा- देखें तस्वीरें

Himachal Pradesh Snowfall Updates: लाहौल-स्पीति के कुकुमसेरी में माइन 6.3 डिग्री सेल्सियस, ताबो में माइनस 4.6 डिग्री और केलांग में शून्य से नीचे माइनस में तापमान बना हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Himachal Pradesh Snowfall Updates: लाहौल-स्पीति के कुकुमसेरी में माइन 6.3 डिग्री सेल्सियस
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • हिमाचल के पर्वतीय क्षेत्रों में शून्य से नीचे तापमान गिरने से प्राकृतिक जलस्रोत जम चुके हैं और ठंड बढ़ी है
  • लाहौल-स्पीति में रात के समय तापमान माइनस अठारह डिग्री से नीचे पहुंच गया है जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है
  • राज्य के औसतन न्यूनतम तापमान में कमी आई है और यह सामान्य से कुछ नीचे बना हुआ है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

हिमाचल प्रदेश  में दिन में धूप खिलने से मैदानी व मध्य इलाकों में गर्मी का अहसास हो रहा है, वहीं उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में सूखी ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. राज्य के अधिकतर हिस्सों में न्यूनतम तापमान तेजी से गिर रहा है और कई जगह सामान्य से नीचे माइनस में पहुंच गया है. जनजातीय जिलों लाहौल-स्पीति और किन्नौर में हालात और भी सख्त हैं, जहां तापमान शून्य से काफी नीचे दर्ज किया जा रहा है और प्राकृतिक जलस्रोत जम गए हैं.

ठंड से सिर्फ पहाड़ी इलाके ही नहीं, बल्कि निचले जिले भी बुरी तरह प्रभावित हैं. हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में ठंड अपने चरम सीमा पर है. हालात ऐसे हैं कि रात के समय पारा माइनस 18 डिग्री से नीचे जा रहा हैं. जनजातीय जिला लाहौल घाटी में इस समय नदी नाले और जल स्तोत्र जम गए हैं. पीने के पानी की दिक्कत बढ़ गई है. बर्फबारी होने पर किसानों की चिंता बढ़ गई है क्योंकि पारा गिरने से जनजीवन प्रभावित हो रहा है.

लाहौल स्पीति के नदी-झरने जमें

दिन में तापमान माइनस 3 से माइनस 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. कड़ाके की ठंड का असर इतना गहरा है कि लाहौल स्पीति के कई नदी नाले झरने और पूरी तरह से जम चुके हैं. पानी की समस्या से लोग बदहाल है. सूखे मौसम के कारण किसान और बागवान बर्फ बारी के इंतजार कर रहे हैं.

वहीं मंडी और बिलासपुर जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है. इसकी वजह से ठंड और अधिक महसूस हो रही है और सुबह-शाम दृश्यता (विजिबिलिटी) भी प्रभावित हो रही है. पहाड़ी पर्यटन स्थलों की बात करें तो मनाली का न्यूनतम तापमान 2.3, भरमौर 6.4 डिग्री रहा.

जनजातीय क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड का असर ज्यादा है. लाहौल-स्पीति के कुकुमसेरी में माइन 6.3 डिग्री सेल्सियस, ताबो में माइनस 4.6 डिग्री और केलांग में शून्य से नीचे माइनस में तापमान बना हुआ है. किन्नौर के कल्पा में 1 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. बीते 24 घंटों में राज्य के औसतन न्यूनतम तापमान में 0.2 डिग्री की कमी आई है, जबकि यह सामान्य से 0.3 डिग्री नीचे बना हुआ है.

यह भी पढ़ें: गर्म चम्मच दिलाएगा खांसी से राहत, योग गुरु ने बताया पुरानी खांसी को जड़ से खत्म करने का रामबाण नुस्खा

Featured Video Of The Day
UP में मुख्तार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई, ED ने जब्त की करोड़ों की प्रोपर्टी | Breaking News
Topics mentioned in this article