गुरुग्राम : CBI ने साइबर ठगी के आरोप में 43 लोगों को किया गिरफ्तार, FBI समेत कई विदेशी एजेंसियों को थी तलाश

कॉल सेंटर से ये लोग विदेशी नागरिकों को अपना निशाना बनाते थे. ऐसे में एफबीआई, इंटरपोल समेत कई जांच एजेंसियां इन लोगों की तलाश में थी. 43 लोगों को गिरफ्तार करने के बाद सीबीआई ने दिल्ली में 7 लोकेशन पर छापेमारी की. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

केंद्रीय जांच एजेंसी CBI ने साइबर ठगी के आरोप में गुरुग्राम से 43 लोगों को गिरफ्तार किया है. इन पर आरोप है कि ये कॉल और फेक लिंक की मदद से विदेशी लोगों को अपना निशाना बना रहे थे. जानकारी के मुताबिक, इन आरोपियों की तलाश FBI, इंटरपोल समेत कई देशों की जांच एजेंसियां कर रही थी.

ऑपरेशन चक्र 2 के तहत पकड़े गए आरोपी

पकड़े गए आरोपी विदेशों में रह रहे नागरिकों को अपना निशाना बनाते थे. गुरुग्राम स्थित डीएलएफ में कॉल सेंटर चलाते थे. यहां से ये लोगों को ईमेल और सोशल मीडिया के जरिए संपर्क करते थे, ये लोग नागरिकों को एक लिंक डाउनलोड करने को कहते थे, फिर उनके साथ धोखाधड़ी करते थे. सीबीआई ने ऑपरेशन चक्र 2 के तहत इन लोगों को गिरफ्तार किया है.

विदेशी एजेंसियों की थी तलाश

कॉल सेंटर से ये लोग विदेशी नागरिकों को अपना निशाना बनाते थे. ऐसे में एफबीआई, इंटरपोल समेत कई जांच एजेंसियां इन लोगों की तलाश में थी. 43 लोगों को गिरफ्तार करने के बाद सीबीआई ने दिल्ली में 7 लोकेशन पर छापेमारी की. 

कैसे करते थे फ्रॉड

आरोपी लोगों को कुछ खास स्कीम के बारे में बताते थे, उनसे एक लिंक के जरिए सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने को कहते थे, फिर उनके अकाउंट में जाकर पैसे ट्रांसफर करते थे.

सीबीआई को मिली सफलता

सीबीआई ने 43 लोगों को गिरफ्तार किया है. सीबीआई को इनके पास से 130 कंप्यूटर और हार्ड डिस्क, 65 मोबाइल और 5 लैपटॉप बरामद किए हैं. बड़ी संख्या में पीड़ितों की जानकारी,दस्तावेज, कॉल रिकॉर्डिंग और ट्रांसक्रिप्ट बरामद किए गए.

Featured Video Of The Day
कौन है MP Pratap Chandra Sarangi?
Topics mentioned in this article