अपने ही थाने में जूनियर बने 'SHO', कोर्ट के एक आदेश ने पलट दी किस्मत; जानें क्या है पूरा मामला?

एक पुराने कोर्ट केस में विभागीय कार्रवाई शुरू होने के बाद एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा को पद से हटा दिया है. अब वे उसी थाने में जूनियर सब-इंस्पेक्टर के रूप में कार्यरत रहेंगे. पढ़ें अविनाश कुमार की रिपोर्ट.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बिहार: थानेदार से 'दरोगा' बन गए राकेश शर्मा, SP ने छीनी कुर्सी; जानें क्या है पूरा मामला? (सांकेतिक तस्वीर)
NDTV Reporter

Bihar News: बिहार के समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाने में पिछले कुछ दिनों से हलचल तेज थी. जिले के एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने एक कड़ा फैसला लेते हुए थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा को तत्काल प्रभाव से उनके पद से हटा दिया है. इस फैसले के बाद जिले के पुलिस गलियारों में सन्नाटा पसरा है. एसपी के आदेश के बाद अब कल्याणपुर थाने की कमान वहां के अपर थानाध्यक्ष दीपक झा को सौंप दी गई है.

क्या है पूरा मामला?

इस पूरी कहानी की शुरुआत समस्तीपुर से नहीं, बल्कि गोपालगंज जिले से होती है. साल 2020 में राकेश कुमार शर्मा गोपालगंज जिले में पदस्थापित थे. उस दौरान उनके खिलाफ कोर्ट में एक मामला दर्ज कराया गया था. हालांकि, उस समय मामला प्रक्रिया में था और इसी बीच उनका तबादला समस्तीपुर जिले में हो गया. 

समस्तीपुर आने के बाद उनकी कार्यकुशलता को देखते हुए उन्हें कल्याणपुर थाने का थानाध्यक्ष (SHO) बना दिया गया. सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन कानून के हाथ लंबे होते हैं. हाल ही में कोर्ट ने पुराने मामले का संज्ञान लिया और राकेश कुमार शर्मा पर विभागीय कार्रवाई (Departmental Action) चलाने का कड़ा निर्देश जारी कर दिया.

क्यों गंवानी पड़ी SHO की कुर्सी?

जैसे ही कोर्ट के आदेश की सूचना और डीओ (District Order) समस्तीपुर पुलिस कार्यालय पहुंची, एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने बिना देरी किए एक्शन लिया. पुलिस विभाग के कड़े नियमों के मुताबिक, 'यदि किसी पुलिस अधिकारी पर कोई विभागीय जांच या अनुशासनात्मक कार्रवाई चल रही हो, तो वह किसी भी थाने का थानाध्यक्ष (SHO) नहीं बना रह सकता.'

इसी नियम का पालन करते हुए राकेश शर्मा को पद से हटाया गया. अब सबसे दिलचस्प बात यह है कि उन्हें कहीं बाहर नहीं भेजा गया है, बल्कि वे कल्याणपुर थाने में ही जेएसआई (Junior Sub-Inspector) के रूप में तैनात रहेंगे. 

यानी कल तक जो अधिकारी थाने का मालिक था, अब वह एक सामान्य दरोगा की हैसियत से वहां अपनी सेवाएं देगा.

नए थानाध्यक्ष दीपक झा के सामने चुनौतियां

राकेश कुमार शर्मा की जगह अब दीपक झा को थाने का प्रभार दिया गया है. दीपक झा पहले इसी थाने में अपर थानाध्यक्ष के पद पर तैनात थे. अब उनके कंधों पर इलाके की कानून व्यवस्था बनाए रखने और लंबित मामलों को निपटाने की बड़ी जिम्मेदारी है. स्थानीय लोगों और पुलिस कर्मियों के बीच यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि कैसे एक पुराने केस ने 'साहब' की कुर्सी छीन ली.

Advertisement

एसपी अरविंद प्रताप सिंह का सख्त रुख

मीडिया से बात करते हुए एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई पूरी तरह से नियमों के तहत की गई है. उन्होंने बताया कि जैसे ही गोपालगंज से विभागीय कार्रवाई के आदेश प्राप्त हुए, नियमों के आलोक में थानाध्यक्ष को पद से हटाना अनिवार्य था.

ये भी पढ़ें:- दिल्ली NCR में कब पड़ेगी कड़ाके वाली ठंड, कोहरा भी छटा, जानें न्यू ईयर तक कैसा रहेगा मौसम

Advertisement
Featured Video Of The Day
Syed Suhai | Bharat Ki Baat Batata Hoon | घुसपैठियों पर चला CM Yogi और Himanta Biswa Sarma का हंटर