प्रतीकात्मक फोटो.
मुंबई:
मुंबई के गोवंडी में खसरे से पीड़ित एक पांच माह के बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई. इसके साथ ही मुंबई में खसरे से मौतों का आंकड़ा 17 हो गया है. इसके अलवा खसरे के तीन नए मामले सामने आने के साथ इस साल खसरा के कुल मामले बढ़कर 485 हो गए हैं.
मुंबई में खसरा के कुल 485 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. खसरा से अब तक कुल 17 मौतें हुई हैं. इनमें से नौ की मौत खसरा से होने की पुष्टि हो चुकी है और पांच मौतें संदिग्ध हैं. मुंबई से बाहर तीन मौतें हुई हैं.
बीएमसी के मुताबिक 51 स्वास्थ्य केंद्रों में नौ महीने से पांच साल तक के आयु वर्ग के कुल 1,88,013 बच्चों में से 17,884 को खसरा-रूबेला टीके की अतिरिक्त खुराक दी गई है.
Featured Video Of The Day
'I Love Muhammad' मुहिम पर गोधरा में हिंसा ? | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | CM Yogi