नए साल पर दिल्ली को मिलेगा सरकार का तोहफा, Ola-Uber को टक्कर देने आ रही है भारत टैक्सी ऐप

नए साल के मौके पर दिल्ली को मिलेगा खास तोहफा मिलने जा रहा है. 1 जनवरी से शुरू होगी भारत टैक्सी ऐप सेवा शुरू होगी, जो ओला-ऊबर और रैपिडो का विकल्प बनेगी. इसमें ड्राइवरों को 80% किराया मिलेगा. वहीं सर्ज प्राइसिंग पर लगाम लगेगी और यात्रियों को सुरक्षित, पारदर्शी राइड मिलेगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • 1 जनवरी से दिल्ली में केंद्र सरकार समर्थित भारत टैक्सी ऐप-आधारित सेवा शुरू की जाएगी जो ओला-ऊबर का विकल्प बनेगी
  • इस ऐप के जरिए ड्राइवरों को कम से कम अस्सी प्रतिशत किराया सीधे मिलेगा जिससे उनकी आय में भी बढ़ोतरी होगी
  • भारत टैक्सी ऐप में सर्ज प्राइसिंग कंट्रोल, ड्राइवरों की शिकायतों का समाधान और ग्राहकों को बेहतर सुविधा मिलेगी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी को दिल्लीवासियों को केंद्र सरकार की ओर से एक बेहतरीन उपहार मिलने जा रहा है. सरकारी सूत्रों के अनुसार, 1 जनवरी से दिल्ली में केंद्र सरकार समर्थित भारत टैक्सी ऐप-आधारित सेवा शुरू कर दी जाएगी. इसकी सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं. यह सेवा ओला, ऊबर और रैपिडो जैसे ऐप-आधारित एग्रीगेटर्स के अलावा एक नया विकल्प होगी. इसकी सबसे खास बात यह है कि इसमें ड्राइवरों को 80 प्रतिशत तक भुगतान मिलेगा.

ड्राइवर और यात्रियों दोनों को फायदा

भारत टैक्सी ऐप से न केवल ड्राइवरों को बल्कि यात्रियों को भी लाभ होगा. इसमें सर्ज प्राइसिंग पर लगाम लगाई जाएगी. यात्रा के दौरान ड्राइवरों की ना-नुकर और बुकिंग कैंसिल करने जैसी रोजमर्रा की शिकायतों को दूर करने का प्रावधान भी किया गया है. यह ऐप निजी एग्रीगेटर्स ओला, ऊबर और रैपिडो के विकल्प के रूप में विकसित किया गया है और इसका संचालन सहकार टैक्सी कोऑपरेटिव लिमिटेड द्वारा किया जाएगा.

ये भी पढ़ें : 'प्रदूषण भाई तुमको जाना पड़ेगा...' : AAP का दिल्ली सचिवालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन

परीक्षण पूरा, बड़े पैमाने पर पंजीकरण

सरकारी सूत्रों के अनुसार, दिल्ली में इसका परीक्षण पूरा कर लिया गया है. अब तक 56 हजार ड्राइवरों ने भारत टैक्सी ऐप पर अपना पंजीकरण करा लिया है. इसी तरह का ट्रायल गुजरात के राजकोट में भी चल रहा है. संभावना है कि राजकोट में 1 फरवरी से यह सेवा शुरू हो जाएगी. इस ऐप का उद्देश्य पीक आवर्स में होने वाली अनियंत्रित सर्ज प्राइसिंग पर रोक लगाना है. भारत टैक्सी ऐप का मॉडल ड्राइवर-ओन्ड कोऑपरेटिव सिस्टम पर आधारित होगा, जिसमें ड्राइवरों को अधिक आय और बेहतर कार्य परिस्थितियाँ मिलेंगी.

ड्राइवरों को मिलेगा अधिक किराया

सरकारी सूत्रों के अनुसार, ड्राइवर के स्वामित्व वाले वाहन पर कम से कम 80% किराया सीधे ड्राइवर को मिलेगा. इसके लिए हर महीने क्रेडिट की व्यवस्था की गई है. इस सेवा में कार, ऑटो और बाइक तीनों साधन उपलब्ध होंगे. यह जीरो कमीशन मॉडल है, जो ड्राइवरों को निजी कंपनियों पर निर्भर रहने के बजाय स्वतंत्र और न्यायसंगत विकल्प प्रदान करेगा. ऐप का उद्देश्य ड्राइवरों को उनके काम और आय पर अधिक नियंत्रण देना है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में वर्षों बाद सुनहरी नाले की सफाई, CM रेखा गुप्ता ने किया निरीक्षण

फीचर्स और सुरक्षा

ऐप में यूज़र-फ्रेंडली मोबाइल बुकिंग, पारदर्शी किराया संरचना, रीयल-टाइम व्हीकल ट्रैकिंग, बहुभाषी इंटरफेस और 24×7 कस्टमर सपोर्ट जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं. दिल्ली पुलिस और अन्य एजेंसियों के साथ सेफ्टी इंटीग्रेशन, वेरिफाइड ड्राइवर ऑनबोर्डिंग और शेयर राइड डिटेल्स जैसे फीचर सुरक्षा पर फोकस करते हैं.

यह ऐप एंड्रॉयड और iOS दोनों पर उपलब्ध है. इसका प्रयोग बेहद आसान है. यूज़र मोबाइल नंबर से रजिस्टर करके पिक-अप और ड्रॉप लोकेशन डालते हैं, राइड चुनते हैं और लाइव ट्रैकिंग के साथ यात्रा कर सकते हैं. धीरे-धीरे इसका विस्तार 20 से अधिक शहरों में किया जाएगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sawaal India Ka: नदी की पूजा, मुस्लिम करें तो हर्ज क्या? | BJP | RSS | Meenakshi Kandwal