शिवलिंग की आकृति वाले फाउंटेन पर 'आप' को आपत्ति, LG ने कहा- देश के कण-कण में भगवान

सूत्रों के मुताबिक आम आदमी पार्टी दिल्ली में फाउंटेन को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करेगी, क्योंकि उनसे हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं. वीके सक्सेना ने कहा- यह बचकाना हरकत है

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
शिवलिंग की आकृति वाले फाउंटेन पर 'आप' को आपत्ति, LG ने कहा- देश के कण-कण में भगवान
दिल्ली के उप राज्यपाल वीके सक्सेना ने कहा, देश के तो कण-कण में भगवान हैं.
नई दिल्ली:

दिल्ली में ‘शिवलिंग' जैसी आकृति वाले फाउंटेन लगाए जाने पर आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जताई गई आपत्ति को शुक्रवार को खारिज करते हुए उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कहा कि वे बस कलाकृतियां हैं और ‘‘देश के तो कण-कण में'' भगवान हैं. 

सत्तारूढ़ 'आप' के सूत्रों ने दावा किया कि पार्टी फाउंटेन को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करेगी, क्योंकि उनसे हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं. इस पर सक्सेना ने कहा, ‘‘यह बचकाना हरकत है.''

उप राज्यपाल ने केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी के संग यहां पालम इलाके में उलन बटार में यक्षिणी की प्रतिमाओं का अनावरण किया. हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार यक्षिणियां ऐसी अर्द्धदेवियां हैं जो धन के देवता कुबेर की सेवा करती हैं.

Advertisement

जी 20 सम्मेलन को लेकर सौंदर्यीकरण

यहां नौ सितंबर से 10 सितंबर तक होने वाले जी 20 सम्मेलन की तैयारी के सिलसिले में कई मार्गों को नया रूप दिया गया है और उन्हें सजाया गया है. अधिकारियों के अनुसार सौंदर्यीकरण के तहत पालम हवाई अड्डे के टेक्निकल एरिया में हनुमान मंदिर जंक्शन पर ‘शिवलिंग' की आकृति के 18 फाउंटेन लगाए गए हैं.

Advertisement

फाउंटेन पर 'आप' की आपत्ति के बारे में पूछे जाने पर सक्सेना ने कहा, ‘‘सबसे पहली बात कि वे शिवलिंग नहीं हैं. वे कलाकृतियां हैं. इस देश के कण-कण में भगवान हैं. लोग पेड़ों को राखियां बांधते हैं और उनकी पूजा करते हैं. आपको हर वस्तु वैसी ही नजर आ सकती है, जिस रूप में आप उसे देखना चाहते हैं. हमने ये यक्षिणी प्रतिमाएं लगाई हैं और आप उन्हें देवियां कह सकते हैं. कुछ भी कहा जा सकता है. यह उनकी समझ है.''

Advertisement

यक्षिणियां भगवान कुबेर की संपदाओं की रक्षक

उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘हमारे प्रतिनिधि इस क्षेत्र से गुजरेंगे. यक्षिणियां भगवान कुबेर की संपदाओं की रक्षा करती हैं. आज हमारा देश समृद्ध बन रहा है और ये प्रतिमाएं प्रतीक के तौर पर लगाई गई हैं.''

Advertisement

'आप' ने बृहस्पतिवार को सक्सेना और भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर जी-20 सम्मेलन से पहले राष्ट्रीय राजधानी में ‘शिवलिंग' की आकृति का फाउंटेन लगाकर उसका अपमान करने का आरोप लगाया था. उसने मांग की थी कि उप राज्यपाल और बीजेपी के विरुद्ध कार्रवाई की जाए और वे देश से माफी मांगें.

Featured Video Of The Day
Sanoj Mishra Arrested: Monalisa को Film Offer देने वाले Director गिरफ्तार, क्या है पूरा मामला?